डीएनए हिंदी: भारतीय टीम का दौरा अगले 6 महीने तक काफी व्यस्त रहने वाला है. वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट, टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम 3 टी20 मुकाबले खेलने के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी. टीम इंडिया एशिया कप में हिस्सा लेगी और फिर अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है. इसके अलावा भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी और अगले साल जनवरी में अफगानिस्तान से सामना होगा. अब तक अफगानिस्तान के साथ सीरीज का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है लेकिन मैचों के आयोजन की पुष्टि कर दी गई है.
मीडिया राइट्स और शेड्यूल का जल्द होगा ऐलान
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि क्रिकेट मैचों के मीडिया राइट्स अगस्त के अंत तक तय होंगे. इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी शामिल होगी. बता दें कि वर्ल्ड कप से ठीक पहले 3 मैचों की यह सीरीज होगी जो दोनों टीमों की तैयारियों के लिहाज से अहम है. अगले साल जनवरी में भारतीय टीम अफगानिस्तान से भिड़ेगी. नए मीडिया राइट्स करार की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से होगी. बता दें किए 2018 से 2023 तक के लिए जो मीडिया करार था वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले खत्म होने वाला है. नए मीडिया राइट्स के ऐलान के साथ अफगानिस्तान के साथ सीरीज के शेड्यूल की भी घोषणा कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई की बैठक में लिए गए ये 5 अहम फैसले, वर्ल्ड कप के लिए भी तय हो गई टीम
अफगानिस्तान के साथ सीरीज अक्टूबर में नहीं होगी
पहले अफगानिस्तान के साथ सीरीज अक्टूबर में होने वाली थी. अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पुष्टि कर दी है कि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज को जनवरी में कराया जाएगा. इस तरह से यह अब पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले विश्व कप से पहले सीरीज की कोई संभावना नहीं है. वर्ल्ड कप के दौरान ही एशिया कप का भी आयोजन किया जाएगा. इस दौरान जिन खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड कप के लिए नहीं होगा वो एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए चीन के ह्वंवागझू शहर जाएंगे. चीन में आयोजिन होने वाले गेम्स में भारतीय महिला और पुरुष टीम हिस्सा लेगी.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni को पाकिस्तान के खिलाफ जिस खिलाड़ी पर था भरोसा, आज जिंदगी में सबसे मुश्किल दौर से है घिरा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.