BGT 1ST Test: पर्थ टेस्ट में हुई चेतेश्वर पुजारा की वापसी, जानें किस रोल में आएंगे नजर 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Nov 18, 2024, 12:09 PM IST

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे चेतेश्वर पुजारा

BGT 1ST Test Cheteshwar Pujara: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT) का पहला टेस्ट पर्थ में होने वाला है. स्पेशलिस्ट टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी पर्थ पहुंच गए हैं.

टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लंबे समय से टीम से बाहर हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पहले टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. इस टेस्ट से पहले पुजारा भी पर्थ पहुंच गए हैं. हालांकि, इस बार वह बतौर खिलाड़ी नहीं पहुंचे हैं. क्रिकेट फैंस इस दिग्गज टेस्ट स्पेशलिस्ट कमेंट्री करते नजर आ सकते हैं. हालांकि, अब तक इसको लेकर कोी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि टेस्ट स्पेशलिस्ट बैटर के पर्थ पहुंचने के पीछे यही वजह हो सकती है. 

भारत के लिए 103 टेस्ट खेल चुके हैं पुजारा 
चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्हें भारतीय टीम का दूसरा द्रविड़ भी कहा जाता रहा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी दमदार है. 103 मैचों में उन्होंने 7195 रन बनाए हैं. इसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक भी शामिल है. पुजारा ने दोहरा शतक भी लगाया है. हालांकि, जून 2023 से वह भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं और अब उनकी टीम इंडिया में वापसी नामुमकिन ही लग रही है. पुजारा ने आधिकारिक तौर पर अब तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है. 


यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा Test शतक लगान वाले भारतीय कप्तान


पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी? 
पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा, इसको लेकर काफी अटकलें चल रही हैं. रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं और उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है. टीम इंडिया के कप्तान फिलहाल कुछ वक्त परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पर्थ टेस्ट में रोहित टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और उनकी जगह पर जसप्रीत बुमराह को कप्तानी मिल सकती है. हालांकि, कोच गौतम गंभीर ने अब तक रोहित के टीम से नहीं जुड़ने के सवाल पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया है.      


यह भी पढ़ें: BGT में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने वाले महान बल्लेबाज    


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.