INDW vs BANW: बांग्लादेश में आया Harmanpreet Kaur का तूफान, 98 गेंदों में ही भारत को दिला दी धमाकेदार जीत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 09, 2023, 05:01 PM IST

ind vs ban t20 harmanpreet kaur smashed fifty against bangladesh in dhaka india won by 7 wickets 

Bangladesh Women vs India Women: ढाका में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने भारतीय टीम के सामने 115 रन का लक्ष्य रखा था.

डीएनए हिंदी: नई ब्ल्यू जर्सी के लॉन्च होने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरी. सामने थी मेजबान बांग्लादेश. ढाका में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 114 रन बनाए. 115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदलौत 17वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. 

ये भी पढ़ें: World Cup Qualifiers के फाइनल में नीदरलैंड्स का दबदबा, 10 रन के भीतर श्रीलंका के 4 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

इससे पहले भारतीय टीम की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश की टीम पांच विकेट पर 114 रन ही बना सकी. धीमी बल्लेबाजी के कारण मेजबान टीम की कोई भी खिलाड़ी 30 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. उनके लिए शोर्ना अख्तर नाबाद 28 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं. उनके अलावा शोभना मोस्त्री ने 23 और शाथी रानी ने 22 रन का योगदान दिया. भारत के लिए पूजा वस्त्राकर और शेफाली वर्मा ने एक एक विकेट लिया जबकि पदार्पण कर रही मीनू मणी ने पहला विकेट हासिल किया. 

115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं. शेफाली को मरुफा अख्तर ने ओवर की तीसरी गेंद पर ही LWB कर दिया. इसके बाद स्मृति मंधाना ने तेजतर्तार 34 गेंदों में 38 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके लगाए. जेमिमा रॉड्रिग्स कुछ ज्यादा खास नहीं कर सकीं और 14 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद भारतीय टीम को कोई नुकसान नहीं हुआ और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर भारतीय टीम को 17वें ओवर में ही जीत दिला दी. 

ये भी पढ़ें: Ind Vs WI: विराट कोहली की फिटनेस के लिए मेहनत देख हो जाएंगे हैरान, शेयर की एक्सरसाइज की तस्वीरें 

हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों में नाबाद 54 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 6 चौके लगाए. यास्तिका भाटिया ने 12 गेंदों में नाबाद 9 रन की पारी खेली. हरमनप्रीत के टी20 करियर का यह 11वां अर्धशतक था. वह टी20 की 137 पारियों में 3112 रन बना चुकी हैं. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हसिल कर ली है. 

एशियन गेम्स 2023 की तैयारी शुरू

सीरीज का दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर 11 जुलाई, मंगलवार को खेला जाएगा. इस दौरे पर भारतीय टीम में कई नए चेहरे शामिल हैं और एशियन गेम्स से पहले ये टीम इंडिया के युवाओं को आजमाने का सबसे बेहतर मौका हो सकता है. एशियन गेम्स में भारतीय टीम गोल्ड मेडल की दावेदार के रूप में मैदान पर उतरेगी. 

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant की ये तस्वीर देख फैंस का दिन बन जाएगा, हार्दिक पंड्या के साथ नजर आए क्रिकेट ग्राउंड पर 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.