जोहान्सबर्ग में भारत और साउथ अफ्रीका (IND Vs SA 4TH T20) के बीच चौथे टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने जोरदार शतक जड़ा है. इस ताबड़तोड़ शतक के साथ ही उन्होंने कई धांसू रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इस मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी शानदार वापसी करते हुए शतक लगाया है. तिलक का लगातार दो मैचों में दूसरा शतक है. जानें इस शतकीय पारी के साथ वर्मा ने अपने नाम और कौन से रिकॉर्ड दर्ज किए हैं.
- ऐसा किसी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में पहली बार हुआ है जब एक ही टीम के 2 खिलाड़ियों ने शतक लगाया हो. संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने यह इतिहास रच दिया है.
- तिलक वर्मा लगातार दो टी20 मैचों में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह करिश्मा संजू सैमसन ने किया है.
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज
- तिलक ने 120 रनों की पारी खेली. उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के लगाए. तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बीच 210 रनों की साझेदारी हुई है.यह टी-20 मुकाबले में विदेशी धरती पर किसी भारतीय जोड़ी की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.
- टीम इंडिया का जोहान्सबर्ग में यह टी20 मुकाबले में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 283 रनों का पहाड़ खड़ा किया है.
यह भी पढे़ं: 5 मैच में 3 शतक, Sanju Samson ने वो किया, जो Virat Kohli, Rohit Sharma भी नहीं कर पाए
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.