डीएनए हिंदी: टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम अब वनडे मुकाबले में उसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए तैयार है. वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से केनिंगस्टन ओवल में खेला जाएगा. ये मैदान बारबाडोस के आइलैंड पर बसे ब्रिजटाउन में बना हुआ है. इस मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे टॉस होगा और मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले को भारत में भी लाइव देखा जा सकता है. चलिए जानते हैं किस चैनल पर इस मुकाबले को लाइव देखा जा सकता है और लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपको किस वेबसाइट पर जाना होगा.
ये भी पढ़ें: अब्दुल्ला ने किया कमाल, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर भी रह गए पीछे
IND vs WI 1st ODI कब खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 27 जुलाई को खेला जाएगा.
IND vs WI 1st ODI कब से शुरू होगा?
भारतीय टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए शाम 7 बजे से मैदान पर उतरेगी. मुकाबले के शुरू होने के आधा घंटा पहले यानी 6.30 बजे टॉस होगा.
IND vs WI 1st ODI कहां खेला जाएगा?
India vs West Indies के बीच सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस के केनिंगस्टन ओवल में खेला जाएगा, जो ब्रिजटाउन में बसा हुआ है.
IND vs WI 1st ODI को भारत में किस चैनल पर देखा जा सकता है?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे को सिर्फ दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है.
IND vs WI 1st ODI की लाइव स्ट्रिमिंग कहां उपलब्ध होगी?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी. यहां आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
IND vs WI 1st ODI से जुड़ी ताजा खबरों और अपडेट्स को आप DNA Hindi पर पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको यहां क्लिक करना होगा.
IND vs WI ODI Series के लिए West Indies की Squad
शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, शिमरन हेटमायर, एलिक अथानाज, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, ओशेन थॉमस, जेडेन सील्स, केविन सिंक्लेयर, डोमिनिक ड्रेक्स और यानिक करिया.
IND vs WI ODI Series के लिए India की Squad
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर , अक्षर पटेल, ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.