डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई भारतीय टीम गुरुवार को (India Vs West Indies) टी20 सीरीज की शुरुआत करने जा रही है. मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जाएगा. ब्रायन लारा स्टेडियम में होने वाला मैच काफी रोमांचक हो सकता है क्योंकि कैरेबियाई टीम छोटे फॉर्मेट की दमदार टीम है. टेस्ट और वनडे में भारतीय टीम ने सीरीज जीतकर अपनी दमदार फॉर्म का प्रदर्शन किया है. साथ ही, यह टीम कभी भी बड़ा उलटफेर करने में भी सक्षम है. भारतीय फैंस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और मुकाबला रात आठ बजे से शुरू होगा. भारत में घर बैठे टीवी या लैपटॉप पर मैच देखना है, तो सारी डिटेल अभी सेव करके रख लें.
भारत बनाम वेस्टइंडीज़ टी20 इंटरनेशनल हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज (Ind Vs WI) के बीच अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. टी20 फॉर्मेट में भी भारतीय टीम का ही दबदबा रहा है और 17 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं. वहीं वेस्टइंडीज ने सिर्फ 7 मैच ही जीते हैं. इसके अलावा दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. भारतीय टीम के फैंस को उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी में युवा टीम शानदार जीत के साथ अपना सफर शुरू करेगी. जानें मुकाबले से जुड़ी बाकी सभी महत्वपूर्ण डिटेल.
यह भी पढ़ें: कोई बनेगा अगला Kohli तो कोई Rohit, टीम इंडिया के ये 5 क्रिकेटर हैं मोस्ट एलीजिबल बैचलर्स
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच कब है?
भारत और वेस्टइंडीज (Ind Vs WI) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 3 अगस्त को खेला जाएगा.
Ind Vs WI 1ST T20 कहां खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम, तारोबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा.
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल 3 अगस्त, गुरुवार को खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मैच की शुरुआत रात 8:00 बजे से होगी. वहीं टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले 7:30 बजे होगा.
यह भी पढ़ें: 'एक गोरा कैसे मार सकता है मुझे' Virender Sehwag ने सुनाया गांगुली के फेवरेट कोच से हाथापाई का किस्सा
India Vs West Indies 1ST T20 मैच टीवी पर लाइव कैसे देख सकते हैं?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाला पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला भारत में टीवी पर दूरदर्शन पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. लाइव कमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ ले सकते हैं.
Ind Vs WI 1ST T20 Live Streaming कहां देख सकते हैं?
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच को फैनकोड (Fancode) ऐप और वेबसाइट के साथ जियोसिनेमा (एप एवं वेबसाइट) पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
भारत का टी20 स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा.
वेस्टइंडीज़ का टी20 स्क्वाड
काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय, ओशाने थॉमस, ब्रैंडन किंग, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.