डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (Ind Vs WI 1ST T20) त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में युवा चेहरों को मौका दिया गया है. दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बेहतरीन वापसी की कोशिश करेगी. टेस्ट और वनडे सीरीज गंवाने के बाद मेजबानों के पास अब इस मुकाबले के साथ वापसी का मौका है. 5 मैचों की सीरीज में संजू सैमसन, तिलक वर्मा जैसे नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. जानें पिच और मौसम से गेंदबाजों और बल्लेबाजों में से किसे मदद मिलेगी और पंड्या और सूर्या जैसे खिलाड़ियों के बल्ले से धमाकेदार पारियां निकलेंगी या नहीं. जानें पिच से जुड़ी सभी खास बातें.
कैसी है ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम एंड ग्राउंड की पिच
ब्रायन लारा स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टी20 इंटरनैशनल मैच खेला गया है. साल 2022 में यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने बाजी मारी थी. तब भारत ने छह विकेट पर 190 रन का स्कोर बनाया था. इस लिहाज से देखें तो यह हाई स्कोरिंग ग्राउंड है और भारतीट टीम में एक से बढ़कर एक पावर हिटर्स मौजूद हैं. फैंस को रोमांचक मुकाबले में चौके-छक्कों की बरसात दिख सकती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर्स के लिए ज्यादा अवसर हैं. टीम इंडिया युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव और स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल के साथ उतर सकती है.
यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है डेब्यू का मौका
टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बैटिंग करना पसंद करेगा. बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है तो मौसम की वजह से मैच का मजा किरकिरा भी हो सकता है. मैच के दौरान बारिश का अनुमान है लेकिन माना जा रहा है कि अगर मौसम ज्यादा खराब रहा तो ओवर कम कराकर मैच कराए जा सकते हैं. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू में शतक लगाया है और उन्हें टी20 में डेब्यू का मौका मिलने की उम्मीद है. हालांकि जायसवाल डेब्यू करते हैं तो देखना होगा कि वह ओपनिंग करेंगे या फिर उन्हें मिडिल ऑर्डर में ट्राय किया जाएगा.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमें
भारत: यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसफ, ओबेद मैककॉय, ओशाने थॉमस.