Ind Vs WI 1ST Test: Rahane की ऐसी बात सुनकर कैमरे पर ही हंस पड़े Rohit Sharma, देखें मजेदार वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 11, 2023, 02:17 PM IST

Ajinkya Rahane and Rohit Sharma Video

Ajinkya Rahane And Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को पहला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अजिंक्य रहाणे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा प्रेस रिपोर्टर बनकर उनसे सवाल पूछने लगते हैं. 

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने मजाकिया स्वभाव की वजह से भी जाने जाते हैं. अजिंक्य रहाणे स्थानीय मीडिया और भारत के कुछ रिपोर्टरों से बातचीत कर रहे थे और इस दौरान कैप्टन भी ग्राउंड पर पहुंच गए. उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहाणे से मजेदार सवाल पूछे. बीसीसीआई ने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. रहाणे ने वेस्टइंडीज में 100 से ऊपर की औसत से रन बनाए हैं और रोहित ने भी इसे लेकर सवाल पूछा. हालांकि इसके बाद मजे लेने के लिए उन्होंने उनसे कैरेबियाई लाइफस्टाइल को लेकर भी कुछ मजेदार सवाल पूछे जिस पर वहां मौजूद सब लोगों को हंसी आ गई. हिंदी में हुई इस बातचीत के दौरान स्थानीय रिपोर्टर भी मुस्कुराते दिख रहे थे. 

रहाणे से रोहित शर्मा ने पूछे मजेदार सवाल 
दरअसल एक रिपोर्टर ने अजिंक्य रहाणे से पूछा कि आप टीम के वाइस कैप्टन हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगे वह उसे पूरा करेंगे. इसके बाद रोहित ने उनसे पूछा कि आप यहां के मैदान को अच्छे से जानते हो और काफी रन बना चुके हो. नए खिलाड़ियों को क्या सुझाव दोगे? रहाणे ने कहा कि मैं कहूंगा कि फोकस रखना चाहिए. इसके बाद रोहित ने उनसे कहा कि यहा चिल्ड माहौल रहता है, 5 बजे के बाद... कैसे फोकस रखें? आप नए लड़कों को क्या कहेंगे. 
 

यह भी पढ़ें: ये है WWE चैंपियन Roman Reigns की वाइफ, किसी ब्यूटी क्वीन से नहीं है कम

इस पर अजिंक्य रहाणे को भी हंसी आ गई और वह कहने लगे कि मैं कहूंगा कि फोकस गेम पर ही रखना चाहिए. अपना ध्यान इधर-उधर नहीं भटकने देना चाहिए. इस दौरान एक स्थानीय रिपोर्टर को भी मुस्कुराते देखा जा सकता है. ऐसा लग रहा है कि भाषा भले ही समझ न आ रही हो लेकिन वह यह जरूर समझ गए थे कि यहां कुछ मजेदार बातचीत हो रही है. तभी बारिश होने लगती है और सभी खिलाड़ी अंदर चले जाते हैं. बीसीसीआई ने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. 

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर फैन ने पूछा, 'भाई भाई घुटना कैसा है?' दिल जीत लेगा धोनी का यह रिएक्शन  

वेस्टइंडीज में रहाणे के रिकॉर्ड हैं दमदार 
अजिंक्य रहाणे के बल्ले से वेस्टइंडीज में खूब रन बने हैं और टीम को इस दौरे पर भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. वेस्टइंडीज़ में टेस्ट मैच खेलते हुए रहाणे 102.8 की औसत से रन बनाते हैं. कैरेबियाई धरती पर रहाणे ने अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 102.8 की औसत से 1,091 रन बनाए हैं. इस देश में उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं. उनके रिकॉर्ड बताते हैं कि यहां के मैदानों पर इस खिलाड़ी का बल्ला खूब चलता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.