डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज (Ind Vs WI Test) के बीच टेस्ट सीरीज बुधवार से शुरू होने वाली है. इस सीरीज का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि फैंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के गम को भुलाना चाहते हैं. टेस्ट क्रिकेट में अपनी फॉर्म की वजह से आलोचना झेल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन पर पूरे देश की नजर रहेगी. विराट ने टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगाया है. हालांकि दिसंबर 2018 के बाद से उनके बल्ले से विदेशी ग्राउंड पर शतक नहीं निकला है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दोनों पारियों में भी वह फेल रहे थे. अब फैंस को उम्मीद है कि विदेशी ग्राउंड पर साढ़े चार साल से चल रहा इंतजार खत्म होगा.
विदेशी ग्राउंड पर 2018 में आखिरी शतक लगाया था कोहली ने
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 28 शतक लगाए हैं. आखिरी शतक उन्होंने 9 मार्च, 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगाया था. विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में शतक लगाए हुए उन्हें लगभग 5 साल होने वाले हैं. 14 दिसंबर को उन्होंने पर्थ ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 रनों की पारी खेली थी. हालांकि इस मैच में भारतीय टीम को हार मिली थी. वेस्टइंडीज दौरे पर फैंस को उम्मीद है कि कोहली सारी कसर निकालेंगे और पूरे देश को 4 साल से ज्यादा वक्त से जिसका इंतजार है वह पूरा होगा.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में दो फाड़, R Ashwin के बयान पर गावस्कर ने माना कि ड्रेसिंग रूम में सब ठीक नहीं
वेस्टइंडीड में विराट खेल चुके हैं करियर की बेहतरीन पारी
वेस्टइंडीज में विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक साल 2016 में निकला था. उस दौरे पर कोहली ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था. विराट कोहली ने तब 283 गेंदों में 200 रन बनाए थे और अपनी पारी में 24 चौके भी जड़े थे. विराट अपनी इस पारी को हमेशा सबसे खास मानते हैं क्योंकि यह टेस्ट में उनका पहला दोहरा शतक था. सबसे खास बात यह है कि इस पारी के दौरान खुद विवियन रिचर्ड्स भी मौजूद थे और मैच के बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ने उनकी तारीफ की थी. 2019 में भी विराट ने वेस्टइंडी का दौरा किया था लेकिन शतक नहीं लगा पाए थे.
यह भी पढ़ें: Sunil Gavaskar का फूटा गुस्सा, रोहित शर्मा से लेकर राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई की लगा दी क्लास
वेस्टइंडीज में टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.