Ind Vs WI: बारिश की वजह से पहले टेस्ट का होगा सत्यानाश? जानें कैसा है डोमेनिका का आज का मौसम 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 12, 2023, 01:27 PM IST

Ind Vs WI 1ST Test Weather Updates

Ind Vs WI 1ST Test Weather Updates: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार से शुरू होने वाला है. हालांकि डोमेनिका समुद्र से चारों ओर से घिरा है और यहां अक्सर बारिश होती रहती है. ऐसे में जानें पहले टेस्ट का मौसम कैसा रहेगा. 

डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस सीरीज का पहला टेस्ट (Ind Vs WI 1ST Test) डोमेनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है क्योंकि इसमें कई नए खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है. हालांकि टेस्ट मैच बारिश की वजह से प्रभावित हो सकता है. डोमिनिका के विंडसर पार्क में 12-16 जुलाई तक पहला टेस्ट (IND vs WI 1st Test) खेला जाएगा. हालांकि पहले टेस्ट मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. समुद्री इलाके होने की वजह से डोमिनका में बारिश बहुत आम बात है और मंगलवार को भी बारिश हुई है. क्या पहले टेस्ट मुकाबले में मौसम विलेन बन सकता है? जानें मौसम और तापमान के बारे में सारी डिटेल.

बुधवार को बारिश की है संभावना 
भारत और वेस्टइंडीज (Ind Vs WI 1ST Test) के बीच पहला टेस्ट बारिश की वजह से भेंट चढ़ सकता है. बुधवार को स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश की संभावना करीब 60 प्रतिशत तक है. मौसम का अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई जा रही है. इस दौरान 24 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी. अच्छी बात यह है कि बारिश लगातार नहीं होगी और मैच के दौरान वर्षा की वजह से खेल देर तक रुकने या नहीं होने की आशंका बहुत कम है. 

यह भी पढ़ें: डोमेनिका में होगा भारत बनाम वेस्टइंडीज का महासंग्राम, घर बैठे यहां लें मैच का लुत्फ

चौथे और पांचवें दिन हो सकती है तेज बारिश 
पहले दिन बारिश का अनुमान है लेकिन वर्षा की वजह से मैच बाधित हो सकता है. हालांकि दूसरे और तीसरे दिन बारिश का अनुमान नहीं है और खिली धूप रहने की संभावना है. चौथे और पांचवें दिन भारी और तेज बारिश का अनुमान है. ऐसे में वर्षा की वजह से मैच बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है. अगर दोनों दिन बारिश की वजह से खेल प्रभावित होता है तो इसका असर सीरीज के नतीजों पर भी पड़ सकता है. हालांकि अगर चौथे और पांचवें दिन बारिश अनुमान से कम हुई तो ओवर सीमित कर भी खेल कराया जा सकता है.

ऐसी है दोनों देशों की टीमें
भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान)अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, श्रीकर भरत, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.

वेस्टइंडीज टेस्ट स्क्वॉड: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डिसिल्वा, शेनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच और जोमेल वारिकन.

. /embed frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>s

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.