डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद नहीं थी कि ब्रिजटाउन का विकेट इतना खराब हो जाएगा. उन्होंने गुरुवार को खेले गए पहले वनडे में अपने और विराट कोहली से पहले अन्य बल्लेबाजों को मौका देने के अपने फैसले का बचाव किया. भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया. मैच में स्पिनरों का दबदबा रहा जिन्होंने कुल 15 विकेट में से 10 चटकाए. स्पिन की अनुकूल इस पिच पर काफी उछाल भी देखने को मिला. रोहित ने मैच के बाद कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि पिच इस तरह खेलेगी, टीम की जरूरत थी कि पहले गेंदबाजी की जाए. पिच में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के लिए सब कुछ था. हमारे खिलाड़ियों ने उन्हें उस स्कोर तक सीमित रखकर अच्छा प्रदर्शन किया." कप्तान खुद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने कहा कि इससे उन्हें पुरानी यादों में जाने का मौका मिला जब वह नए खिलाड़ी के तौर पर इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते थे.
ये भी पढ़ें: 70 के भीतर गिर गए 5 विकेट, तब इन दो गेंदाबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को लीड दिलाकर लिया दम
रोहित ने कहा, "मैंने भारत के लिए डेब्यू किया और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा था, मुझे उन दिनों की याद आ गई." यह सूर्यकुमार यादव जैसे सफेद गेंद के स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को खेलने का मौका देने का समय था. रोहित ने कहा, "हम वनडे के लिए आए खिलाड़ियों को खेलने का समय देना चाहते थे. जब भी संभव होगा हम इन चीजों को आजमाते रहेंगे. उन्हें 115 रन तक सीमित रखने के बाद हम जानते थे कि हम इन खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं और उन्हें मौका दे सकते हैं."
सूर्यकुमार को नंबर तीन पर और हार्दिक पंड्या को नंबर चार पर भेजने के फैसले का बचाव करते हुए रोहित ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस तरह के ज्यादा मौके मिलेंगे." उन्होंने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की भी प्रशंसा की, जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में सभी को प्रभावित किया. रोहित ने कहा, "मुकेश शानदार थे, वह गेंद को अच्छी गति से स्विंग करा सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्हें ज्यादा नहीं देखा है. बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने सिर्फ छह रन देकर चार जबकि बाएं हाथ के ही स्पिनर जडेजा ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 23 ओवर में 114 रन पर सिमट गई.
Shai Hope ने माना, टीम ने नहीं की अच्छी बल्लेबाजी
शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या और मुकेश कुमार ने भी एक-एक विकेट चटकाया. इसके जवाब में भारत ने ईशान के अर्धशतक की मदद से 22.5 ओवर में ही पांच विकेट पर 118 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने स्वीकार किया कि उनकी टीम उस तरह नहीं खेली जिस तरह से खेलना चाहिए था. उन्होंने कहा, "बस इतना कहना चाहूंगा कि हम उस तरह से नहीं खेले जैसा हमें खेलना चाहिए था. एक चुनौतीपूर्ण पिच पर हमें रन बनाने के तरीके ढूंढने की जरूरत थी. मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं लेकिन क्रिकेट देखने वाला कोई भी व्यक्ति देख सकता है कि यहां क्या हो रहा है. लेकिन हमें रन बनाने के तरीके खोजने होंगे."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.