डीएनए हिंदी: गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में रविवार को भारतीय टीम वेस्टइंडीज क खिलाफ हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी. पहले टी20 मैच को जीतकर मेजबान टीम ने 1-0 के बढ़त बना ली थी. पहले टी20 में दोनों टीमों के बीच रोमांचक देखने को मिली थी. दूसरे मुकाबले में भी बैट और गेंद के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. गेंदबाजों के लिए मददगार माने जाने वाली प्रोविडेंस स्टेडियम की पर भारतीय बल्लेबाजों की परिक्षा होगी. पहले मैच में तिलक वर्मा के अलावा और कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया था. ऐसे में बल्लेबाज जहां अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे, तो वेस्टइंडीज अपना ऑलराउंड खेल फिर से दिखाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले कुसल मेंडिज की आई आंधी, सिर्फ चौके छक्कों से ठोक डाले 64 रन
5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त, रविवार को खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार रात 8 बजे ये मुकाबला शुरू होगा. दो बार की विश्व चैंपियन का भले ही टेस्ट और वनडे में फॉर्म अच्छा नहीं रहा लेकिन कैरेबियन टीम ने ये साबित कर दिया कि टी20 में आज भी उन्हें हाराना आसान नहीं है. टीम में काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके सामने गेंद डालने हर कोई गेंदबाज घबराता है. गेंदबाजी में जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन और अल्जारी जोसेफ भी छोटे फॉर्मेट में ज्यादा खतरनाक नजर आते हैं.
IND vs WI 2nd T20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
India vs West Indies 2nd T20I मैच रविवार यानी 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium, Guyana) में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे टॉस किया जाएगा.
IND vs WI 2nd T20 मैच कहां देख सकेंगे लाइव?
India vs West Indies 2nd T20I मुकाबला आप टीवी पर लाइव देख सकेंगे.डीडी स्पोर्ट्स और दूरदर्शन के अन्य चैनल पर आप मैच का लाइव लुत्फ उठा सकते हैं. ऑनलाइन देखने के लिए आपको जियो सिनेमा पर जाना होगा.
टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय.
टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.