सोशल मीडिया पर Bhuvneshwar Kumar ने मचाया हड़कंप, जानें क्यों हो रही है संन्यास लेने की बात

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 28, 2023, 01:53 PM IST

ind vs wi bhuvneshwar-kumar-removed-indian-cricketer from-his-bio-on-instagram-fans reacts on-social-media

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2022 में खेली थी.

डीएनए हिंदी: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गेंद से पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर पैर रखने वाले भुवनेश्वर कुमार के संन्यास लेने की खबरे सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. भुवी को अंतरराष्ट्रीय मैच खेले भी महीनों हो गए हैं. उन्होंने आखिरी मैच पिछले साल ही खेला था. हालांकि आईपीएल में उन्होंने एक बार फिर से धार दिखाई लेकिन टीम इंडिया में अभी तकर वापसी करने में नाकाम रहे. ऐसे में कुमार ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कर दिया, जिससे उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें तेज हो गईं. चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.

ये भी पढ़ें: दूसरे वनडे का मजा कहीं बारिश न कर दे किरकिरा, जानें कैसा रहेगा बारबाडोस का मौसम

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसकी वजह से ही यह पूरा मामला शुरू हुआ है. उस पोस्ट में भुवनेश्वर कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में इंडियन क्रिकेटर को सिर्फ इंडियन कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर इस बदलाव के बाद भुवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. कई यूजर का मानना है कि भुवी अब टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएंगे लेकिन कई यूजर चाहते हैं कि वह एक बार फिर से वापसी करें. भूवनेश्वर कुमार को पिछले साल टी20 वर्ल्डकप और एशिया कप में खेलने का मौका मिला था. दोनों टूर्नामेंट में वह खुद का साबित करने में असफल रहे. आखिरी ओवरों में उनकी जनकर पिटाई हुई.

अपनी कंजूसी भरी गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले कुमार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेलने का मौका मिला. उस सीरीज के बाद से ही वह टीम में वापसी नहीं कर पाएं हैं. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि भुवी ने पहले इंडियन क्रिकेटर लिखा था बाद में इसे बदल दिया. हालांकि इंस्टाग्रम में भुवनेश्वर कुमार के प्रोफाइल पर अभी भी इंडियन लिखा है. वह पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने अपने प्रोफाइल पर इंडियन क्रिकेटर नहीं बल्कि इंडियन ही लिखा है. भुवनश्वर ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ें: इन खिलाड़ियों ने पिच पर किया कमाल, जीती टीम इंडिया, वेस्टइंडीज की बुरी हार

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में टेस्ट डेब्या किया लेकिन टेस्ट में वह ज्यादा सफल नहीं रहे. 2018 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले भुवी ने सिर्फ 21 टेस्ट खेला है. 121 वनडे खेलने वाले भुवी ने 87 टी20 मैच भी खेले हैं. भुवनेश्वर कुमार वही गेंदबाज हैं जिन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को जीरो पर आउट कर दिया था. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में भी पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज को अपनी लहराती हुई गेंद से हक्का बक्का कर दिया और बोल्ड कर शानदार अंदाज में विकेट हासिल किया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.