डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए बुधवार को अजीत अगरकर वाली नई सेलेक्शन समीति ने टीम का ऐलान कर दिया है. हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी गई है तो सूर्यकुमार यादव को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई द्वीप और फ्लोरिडा में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसमें यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा नए चेहरे शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni का फेवरेट था ये खिलाड़ी, युवराज सिंह ने बताया क्यों था कप्तान को ज्यादा पसंद
पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान और मुकेश कुमार.
रोहित और विराट का टी20 से पत्ता साफ!
सबसे बड़ी खबर ये है कि टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की फिर से अनदेखी की गई है. माना ये भी जा रहा है कि भविष्य में भी भारतीय टी20 टीम में इन दोनों को शामिल नहीं किया जाएगा. हार्दिक की कप्तानी वाली टीम काफी युवा है जिसमें 30 से अधिक उम्र का एकमात्र खिलाड़ी दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज और टीम का उप कप्तान सूर्यकुमार यादव है. मुंबई और हैदराबाद के प्रतिभाशाली बायें हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा टीम में शामिल नया चेहरा हैं जिन्होंने पिछले दो इंडियन प्रीमियर लीग सत्र में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए मजबूत दावा पेश किया. उन्होंने आईपीएल में 47 मैचों में 142 से अधिक के स्ट्राइक रेट से और सैयद मुश्ताक अली ट्राफी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें: दो हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में मचा घमासान, एंडरसन समेत तीन खिलाड़ियों को कर दिया बाहर
यशस्वी जायसवाल अगले हफ्ते अपना टेस्ट पर्दापण करने के लिए तैयार हैं, वह भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 टीम का हिस्सा हैं. अगले तीन महीनों के लिए टीम इंडिया की नजर 50 ओवर के विश्व कप पर है और क्रिकेट एक्सपर्ट्स निश्चित रूप से विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम देना मानेंगे. लेकिन यह एकमात्र ‘पैटर्न’ नहीं है कि भारतीय बल्लेबाजी के दो मजबूत स्तंभों को इस सहित पिछली तीन टी20 श्रृंखलाओं (श्रीलंका, न्यूजीलैंड) में शामिल नहीं किया गया है. जैसे भारतीय क्रिकेट तबके में कहा जाता है कि यह आधिकारिक रूप से बाहर होना नहीं बल्कि धीरे धीरे बाहर किया जाना है. बुधवार की बैठक अजीत अगरकर की राष्ट्रीय चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता के तौर पर पहली बैठक रही और टीम में किसी के चयन से हैरानी नहीं हुई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.