ऐसे कैसे बनेंगे टेस्ट के बादशाह? टीम इंडिया के खिलाड़ियों के ये आंकड़ें देखकर आपको भी नहीं होगा विश्वास

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 28, 2023, 08:31 PM IST

ind vs wi test 30 plus scores in last 10 Test innings for India rohit sharma rishabh pant

भारतीय टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. उससे पहले चलिए जानतें है भारतीय खिलाड़ियों के हैरान करने वाले आंकड़ें.

डीएनए हिंदी: जब से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship 2023) के फाइनल में हारी है, तब से टीम इंडिया के बैटिंग लाइन अप पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी, भरत की विकेटकीपिंग और टीम के कैरेक्टर पर सवाल उठे. वेस्टइंडीज (India Tour of West Indies) के खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के सेलेक्टर्स ने बड़ा फैसला लिया और चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर का रास्ता दखादिया. मोहम्मद शमी को 16 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई. टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, अजिंक्या रहाणे अभी भी बरकरार हैं. इन खिलाड़ियों के भी पिछले 10 पारियों में आंकड़े प्रभावित करने वाले नहीं है. पिछली 10 पारियों के आंकड़े देखकर आप भी हैरान रन जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: चलते मैच में मैदान पर पहुंचा प्रोटेस्टर, Jonny Bairstow ने उठाकर सीधे भेजा मैदान के बाहर, देखें वीडियो

आपको बता दें कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों के पिछले 10 पारियों का लेखा जोखा उठाकर देखें तो मौजूदा टीम में रोहित शर्मा ही ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 10 में से 6 बार 30 रन के आंकड़े को छूआ है. सालमी बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली के आंकड़े तो काफी दयनीय लग रहे हैं. कोहली ने पिछली 10 पारियों में सिर्फ 3 बार 30 का आंकड़ा पार किया है, तो गिल ने सिर्फ 2 बार ऐसा किया है. अजिंक्या रहाणे ने 5 बार ऐसा किया है, तो जड़ेजा, अश्विन और श्रेयस भी 3-3 बार 30 के आंकड़े को पार कर चुके हैं. इनसे अच्छा रिकॉर्ड को अक्षर पटेल का है जिन्होंने पिछली 10 पारियों में 4 बार 30 के आंकड़े को छूआ है. 

ऋषभ पंत आज भी हैं सबसे बेस्ट

ऋषभ पंत सबसे ज्यादा 30 के आंकड़े को पार करने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि पंत टीम से बाहर चल रहे हैं और वह कब तक वापसी कर पाएंगे, इस पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. उनकी जगह टेस्ट टीम में केएस भरत को आजमाया जो रहा है लेकिन वह भी अभी तक प्रभावित नहीं कर पाए हैं. पंत ने 10 में से 8 बार 30 के आंकड़े को पार किया है. 

पिछली 10 पारियों में 30 के आंकड़े को छूने वाले बल्लेबाज

8 बार - ऋषभ पंत
6 बार - रोहित शर्मा
5 बार - अजिंक्य रहाणे
4 बार - अक्षर पटेल
3 बार - विराट कोहली
3 बार- श्रेयस अय्यर
3 बार - चेतेश्वर पुजारा
3 बार- रवींद्र जडेजा
3 बार- रविचंद्रन अश्विन
2 बार - शुभमन गिल
0 समय - केएल राहुल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs wi rohit sharma virat kohli Shubman gill rishabh pant Ajinkya Rahane