डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय काफी सुर्खियों में हैं. उन्होंने में हाल ही में ऐसे कई बयान दिए जिसकी वजह से वह चर्चा में बने हुए हैं. अब वह एक और वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. क्रिकेट गलियारों में ऐसी चर्चा हो रही है कि गौतम गंभीर की एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम में वापसी हो सकती है. हालांकि गंभीर लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) के साथ तब से जुड़े हैं. जब से यह टीम आईपीएल में आई है. पिछले दोनों सीजन टीम प्लेऑफ्स में पहुंचने में सफल रही है.
ये भी पढ़ें: आखिरी टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने बचाई लाज, भारत को 4 विकेट से दी शिकस्त
आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला खिताब दिलाया था. इस टीम की कमान सौरव गांगुली से लेकर जैक्स कालिस और ब्रैंडन मैकुलम संभाल चुके हैं लेकिन खिताब गंभीर ने ही दिलाई थी. अपने कप्तानी पीरियड में गंभीर ने कोलकाता को एक बार नहीं बल्कि दो बार चैंपियन बनाया. फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर को लेकर खबर आ रही है कि वह LSG का साथ छोड़ सकते हैं.
अभी तक नहीं हुई आधिकारिक घोषणा
हालांकि अभी तक इसको लेकर लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गंभीर की कोलकाता नाइट नाइडर्स से बातचीत जारी है. इससे पहले कोलकाता की आईपीएस टीम से गंभीर साल 2011 में जुड़े थे. अगले साल ही उन्होंने शाहरुख खान की मालिकाना वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बना दिया. एक सीजन के बाद केकेआर ने फिर से खिताब जीता और इस बार भी कप्तान गौतम गंभीर थे.
ये भी पढ़ें: सिलहट में अफगानिस्तान से बदला लेने उतरेगी बांग्लादेश, यहां जानें पिच का हाल
हालांकि 2017 के बाद गंभीर ने केकेआर का साथ छोड़कर दिल्ली डेयरडेविल्स का रुख किया, जो अब दिल्ली कैपिटल्स बन चुकी है. यहीं से गंभीर के आईपीएल करियर का ढलान शुरू हो गया. इसके बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया और 2022 में लखनऊ सुपर जाइंज्स का दामन एक मेंटॉर के तौर पर थामा. उन्होंने यहां भी टीम को दोनों बार प्लेऑफ्स में पहुंचाने में मदद की.
गंभीर की वापसी से KKR को मिलेगी नहीं ताकत
गंभीर के जाने के बाद से कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टीम 2021 में टीम ने फाइनल में जगह जरूर बनाई थी लेकिन वहां चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. पिछले दो साल से तो टीम प्लेऑफ्स में भी जगह नहीं बना पा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि गंभीर की वापसी से टीम में एक नया जोश देखने को मिलेगा और शाहरुख खान की टीम फिर से लड़कर जीतने के लिए तैयार होगी. क्योंकि ये वही कप्तान है जिसने टीम को दो बार खिताब दिलाया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.