200 T20 के बाद जानें किसके नाम सबसे ज्यादा रन, किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, देखें पूरी लिस्ट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 04, 2023, 12:19 PM IST

Indias leaderboard after 200 T20I most t20 runs wickest and highest score and avarage 

India's leaderboard after 200 T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को भारतीय टीम ने अपना 200वां इंटरनेशनल मैच खेला, चलिए जानते अब तक किस मैमले में कौन है सबसे आगे.

डीएनए हिंदी: गुरुवार को भारतीय टीम ने टी20 इतिहास का अपना 200वां अंतराष्ट्रीय मैच खेला. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उस मुकाबले में भारत ने वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में शानदार जीत हासिल कर इस क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने अभियान का आगाज किया था. उस मुकाबले में खेलने वाले सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. 1 दिसंबर 2006 को अपना टी20 अभियान शुरू करने वाली भारतीय ने 200 मैचों तक का सफर पूरा कर लिया है. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने इस गेम में अपना सिक्का जमाया तो कई खिलाड़ी आज भी इस खेल के बादशाह हैं. चलिए जानते हैं है 200 मुकाबलों के बाद भारत का कौन सा खिलाड़ी किस मामले में आगे हैं. 

ये भी पढ़ें: Hardik Pandya से हुई बड़ी गलती और मजाक बन गया Yuzvendra Chahal का, देखें वीडियो

विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा T20I रन

विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक 4008 रन बना लिए हैं. हालांकि वह कई सीरीज से बाहर हैं लेकिन उनके रिकॉर्ड उन्हें इस फॉर्मेट का बादशाह बनाता है. कोहली ने न सिर्फ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं बल्कि वह 37 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. कोहली को 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है. वह सबसे ज्यादा टी20 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं.  कोहली ने अब तक 356 चौके जड़े हैं, जो सबसे अधिक हैं. इसके अलावा उनका औसत 73 का है, जो सबसे ज्यादा है. 

रोहित शर्मा के नाम भी कई रिकॉर्ड दर्ज

भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे मजबूत स्तंभ माने जाने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से दूर हैं. विराट कोहली के रिकॉर्ड्स तो आपने जा लिए, अब रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं. रोहित ने टी20 में सबसे ज्यादा 4 शतकीय पारी खेली है, जो सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा है. वह अब तक 182 छक्के जड़ चुके हैं. रोहित शर्मा ने एक पारी में 10 छक्के जड़े हैं जो किसी भी भारतीय द्वारा लगाए गए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के हैं. 

चहल के नाम सबसे खतरनाक रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में लंबे समय बाद वापसी करने वाले चहल के नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. वह अब तक 93 विकेट चटका चुके हैं. उनके साथ कुलदीप यादव के नाम 14.47 की औसत से गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड है, जो सबसे बेहतर है.  भुवनेश्वर कुमार के नाम दो बार एक मैच में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है तो एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा विकेट के पीछे से बल्लेबाजों को आउट किया है. वह 91 बार ऐसा कर चुके हैं, जिसमें स्टंपिंग और कैच शामिल है. 

यह भी पढ़ें: आप भी देखना चाहते हैं भारत और पाकिस्तान का मैच, जानें कीमत और बुक करने का तरीका  

शुभमन गिल ने एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 126 रनों की पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी. दीपक चाहर के नाम एक मैच में सबसे शानदार गेंदबाजी का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. हरभजन सिंह के नाम आज भी बेस्ट इकॉनमी का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने अपने टी20 करियर में 6.2 रन प्रतिओवर के हिसाब से रन खर्च किए हैं. सूर्यकुमार यादव के नाम बेस्ट स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड है तो कुलदीप यादव के नाम बॉलिंग बेस्ट स्ट्राइकर का रिकॉर्ड है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.