डीएनए हिंदी: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे के पूर्व अनुभवी क्रिकेटर एंडी फ्लावर को टीम का मुख्य कोच बनाया. इसका मतलब है कि माइक हेसन और संजय बांगड़ के साथ नाता भी टूट गया । आरसीबी के क्रिकेट परिचालन निदेशक हेसन और मुख्य कोच बांगर की टीम से छुट्टी हो गई है. आरसीबी के उपाध्यक्ष और प्रमुख राजेश मेनन ने लंदन में फ्लावर से मुलाकात की जिसके बाद उनके नाम का ऐलान किया गया. पिछले दो सत्र में आईपीएल की लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच रहे फ्लावर ने कहा, "मुझे आरसीबी से जुड़ने पर फक्र है. माइक हेसन और संजय बांगर ने काफी मेहनत की है और अब मैं आरसीबी को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने की कोशिश करूंगा."
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान ने का बड़ा फैसला, 3 पूर्व कप्तानों की PCB में एंट्री
फ्लावर 12 साल तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ भी रहे. वह 2007 में पीटर मूर्स के साथ सहायक कोच बने थे और दो साल बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच बने. उनके मुख्य कोच रहते इंग्लैंड की टेस्ट टीम नंबर एक बनी, टी20 विश्व कप 2010 जीता और 2010-11 में आस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज जीती. फ्लावर आईपीएल में लखनऊ से पहले पंजाब किंग्स के साथ भी रह चुके हैं. उन्होंने कहा, ठमैं फाफ डु प्लेसी के साथ फिर काम करके खुश हूं. हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं और अब इस साझेदारी को बड़ा बनाएंगे."
हेसन और बांगर ने अपने कार्यकाल को खत्म करने की पुष्टि करते हुए फ्रेंचाइजी को काम करने का मौका देने के लिये धन्यवाद दिया है. हेसन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पिछले चार सत्र में तीन में हम प्लेआफ में पहुंचे लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सके. सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और फैंस इसका इंतजार कर रहे थे. आरसीबी छोड़ने का दुख है लेकिन मैदान के भीतर और बाहर बेहतरीन लोगों के साथ काम करने का सुनहरा अनुभव रहा है. मैं टीम मैनेजमेंट को इस मौके के लिये धन्यवाद देता हूं और नई कोचिंग टीम को शुभकामना भी."
हमेशा से मजबूत टीम रही है RCB
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत टीमों में से एक रही है. इस टीम के लिए कुंबले राहुल द्रविड़, शेन वाटसन, जाहीर खान, केविन पिटरसन, जैक कालिस, मार्क बाउचर, शिवनरायण चंद्रपॉल, एबी डीविलियर्स, क्रिस गेल, रॉबिन उथप्पा, रॉस टेलर, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी खेल चुके हैं. साल 2009, 2011 और 2016 में टीम फाइनल में भी पहुंची लेकिन खिताब एक बार भी नहीं जीत सकी है. 2016 में उन्हें डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया तो 2009 और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स से मात खानी पड़ी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.