Shreyas Iyer को रिटेन नहीं करने की वजह आई सामने, KKR के CEO वेंकी मैसूर ने इशारों में कहा लालची

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Nov 03, 2024, 09:07 AM IST

केकेआर के CEO ने बताई श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करने की वजह

Shreyas Iyer IPL 2025 KKR: केकेआर ने चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को इस सीजन में रिटेन नहीं किया है. इसके पीछे की वजह भी अब सामने आ गई है. फ्रेंचाईजी के सीईओ ने खुद इस बारे में बताया है.  

आईपीएल 2025 नीलामी (IPL 2025 Auction) के लिए सभी फ्रेंचाईजी अपनी तैयारी में व्यस्त हैं. केकेआर (KKR) ने इस सीजन में अपने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिटेन नहीं किया है. अय्यर की कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले सीजन में चैंपियन बनी थी. अब टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने खुद इसके पीछे की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि रिटेंशन के लिए अय्यर प्राथमिकता थे, लेकिन कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन सकी. उन्होंने श्रेयस अय्यर की ज्यादा पैसों की डिमांड करने की ओर भी इशारा कर दिया. 

KKR के CEO ने श्रेयस अय्यर को लेकर कही बड़ी बात 
केकेआर (KKR) ने जब इस बार श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया, तो सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई थी. कुछ लोगों ने इसके लिए फ्रेंचाइजी को भी भला-बुरा कहा था. अब सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि रिटेंशन लिस्ट में श्रेयस अय्यर हमारी टॉप पिक थे. रिटेंशन पॉलिसी में कई चीज़ें शामिल होती हैं, लेकिन एक चीज़ सबसे जरूरी है और वह है आपसी सहमति. कुछ मुद्दों पर हमारी सहमति नहीं बन सकी.


यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले 5 भारतीय कप्तान


एक चैट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि अय्यर अपनी सैलरी बढ़ाना चाहते थे, जबकि फ्रेंचाइजी इसके लिए तैयार नहीं थी. वेंकी मैसूर ने यह भी कहा कि श्रेयस अय्यर आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में अपनी मार्केट वैल्यू भी देखना चाहते हैं.  

पैसे की वजह से नहीं बनी बात 
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट में पहले ही दावा किया गया था कि पैसों को लेकर श्रेयस अय्यर और केकेआर मैनेजमेंट के बीच तनातनी चल रही है.  श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. उन्हें टीम की कमान भी सौंपी गई थी. 2023 में चोट के कारण वह टूर्नामेंट में खेल नहीं पाए थे. आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी और गौतम गंभीर के कोच रहते हुए टीम ने तीसरी बार ट्रॉफी जीती थी. हालांकि, सैलरी को लेकर इस बार बात नहीं बनी और अब देखना है कि पिछले सीजन के कप्तान को कौन सी टीम अपने साथ जोड़ती है. 


यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.