डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम प्लेऑफ्स में नहीं पहुंच सकी लेकिन इस टीम को एक नया स्टार बल्लेबाज मिल गया, जो कभी भी अपने दम पर मैच का रुख पलट सकता है. रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आईपीएल 2023 के एक मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आखिरी 5 गेंदों में 5 छक्के जड़कर टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी. इसके बाद रातों रात वह स्टार बन गए. हर अखबार के पन्ने पर रिंकू सिंह का नाम छाया हुआ था. क्रिकेट गलियों में सिर्फ रिंकू सिंह की बातें होने लगी. रिंकू सिंह ने इस सीजन सिर्फ एक बार धमाल नहीं मचाया बल्कि कई कमाल की पारियों खेली. इस सीजन लगभग 60 की औसत से 474 रन बनाने वाले रिंकू सिंह ने टीम में बड़ा ओहदा हासिल कर लिया है. इसका प्रमाण खुद टीम के मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने दिया है.
ये भी पढ़ें: इस वजह से सरफराज को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, सिर्फ क्रिकेट ही नहीं अनुशासन भी रखता है मायने
रिंकू सिंह द्वारा आखिरी 5 गेंदों में लगाए गए पांच छक्के अभी ताजा है. उस पारी के बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान भी रिंकू सिंह के फैन हो गए. ट्विटर पर केकेआर आस्क (KKR Ask) सेशन के दौरान जब एक यूजर ने शाहरुख खान से रिंकू सिंह के बारे में एक वर्ल्ड में कुछ कहने के लिए कहा तो शाहरुख ने बताया कि वह केकेआर का बाप है. श्रेयस आर्यन ने शाहरुख खान से पूछा, "केकेआर के बच्चे रिंकू सिंह के लिए एक शब्द में क्या कहेंगे, इसके जवाब में शाहरुख खान ने लिखा, 'रिंकू सिंह केकेआर का बाप है, बच्चा नहीं.'
रिंकू सिंह के आईपीएस 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल किए जाने की मांग होने लगी है. रिंकू सिंह काफी टेलेंटेड खिलाड़ी हैं और वह अपनी फिटनेश पर भी काफी मेहनत करते हैं. रिंकू अगर जिम नहीं जा पाते तो घर पर ही वर्कआउट शुरू कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने तोड़ा आयरलैंड का सपना, भारत में होने वाले ODI World Cup 2023 से बाहर हुई ये 4 टीमें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.