डीएनए हिंदी: ईशान किशन फिलहाल वेस्टइंडीज में हैं जहां टीम को सीरीज के शुरुआत में दो टेस्ट मैच खेलने हैं. भारत और वेस्टइंडीज (IND Vs WI Series) के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को फुर्सत के कुछ पल मिले हैं जिसका खिलाड़ियों ने भरपूर लुत्फ उठाया. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के बीच पर वॉलीबॉल खेलने का वीडियो शेयर किया है. खास बात यह है कि इस वीडियो को ईशान किशन ने शूट किया है. इस सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है.
मैच से पहले टीम इंडिया ने उठाया खूबसूरत नजारों का लुत्फ
वेस्टइंडीज के समुद्र तट दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं. 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है जिसके लिए टीम बारबाडोस पहुंच चुकी है. ईशान किशन ने इस दौरान फ्लाइट की लैंडिंग से लेकर खिलाड़ियों के बीच पर वॉलीबॉल खेलने का वीडियो शेयर किया है. सीरीज की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में ज्यादातर नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. शुभमन गिल को इस सीरीज में आराम दिया गया है जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फ्लॉप रहे चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप किया गया है.
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने जॉनी बेयरेस्टो को रन आउट करने पर ऑस्ट्रेलिया की लगाई क्लास, याद दिलाया पुराना किस्सा
कई नए खिलाड़ियों को मिला है मौका
वनडे टीम की बात करें तो संजू सैमसन और कुलदीप यादव की वापसी हुई है. टेस्ट टीम में यशस्वी जायसवाल को चुना गया है. यशस्वी को शुभमन गिल के इस सीरीज में नहीं खेलने की वजह से टीम में शामिल किया गया है. अब देखना है कि रोहित शर्मा ओपनिंग का मौका ईशान और शुभमन में से किसे देते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ भी एक विकल्प हैं. बतौर विकेककीपर बल्लेबाज केएस भरत अब तक मौकों का फायदा नहीं उठा पाए हैं.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: हार के बाद इंग्लैंड के दर्शकों ने खोया आपा, डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को दी गालियां, हाथापाई की नौबत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.