CSK के खिलाफ ऐसा क्या हुआ कि Ishant Sharma ने गुस्से में तोड़ दिया शीशा, धोनी ने दिया था ये रिएक्शन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 25, 2023, 07:09 PM IST

ishant sharma broken dressing room glass after not bowling in last over against ms dhoni csk 

ईशांत शर्मा ने आईपीएल 2023 के दौरान एक घटना के बारे में बड़ा खुलासा किया और बताया कि जब उन्होंने धोनी को पूरी बात बताई तो, उन्होंने क्या रिएक्शन दिया.

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) फिलहाल टीम इंडिया (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे हैं. 2006 में टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी से दुनिया के दिग्गजों के नाक में दम करने वाले ईशांत का तेवर आज भी वैसा ही है. ईशांत शुरू से ही एक अग्रेसिव गेंदबाज रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उन्हें पता ही नहीं था कि तेज गेंदबाज क्या होता है. इस बात को उन्होंने खुद स्विकारा है. यूट्यूब पर एक पोडकास्ट में ईशांत ने इस सीजन आईपीएल (IPL 2023) के एक ऐसे इंसिडेंट के बारे में बताया, जिसमें वो इतना गुस्सा हो गए है शीशे को मारकर तोड़ दिया. उनका हाथ जख्मी हो गया. ईशांत शर्मा ने विराट कोहली (Virat Kohli) से साथ अपनी बॉन्डिंग और जाहिर खान (Zahir Khan) से गेंदबाजी स्किल्स सीखने के बारे में भी कई बाते बताईं. 

ये भी पढ़ें: MS Dhoni को अपना क्रश मामने वाली इस लकड़ी ने साक्षी के सामने दिया ये गिफ्ट, देखें माही फिर क्या किया

इस दौरान ईशांत ने बातों ही बातों में बताया कि उन्हें कभी कभी इतना गुस्सा आ जाता है कि वह कंट्रोल नहीं कर पाते. उन्हें पता ही नहीं चलता कि उन्हें क्या करना है. अपने गुस्से के बारे में बता करते हुए ईशांत ने कहा, "आईपीएल में कुछ हुआ मेरे साथ और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैच में मैनों लास्ट ओवर नहीं डाला. हम अंदर ड्रेसिंग रूम में अंदर घुसते घुसते एक घूसा मारा और शीशा  तोड़ दिया. मेरा हाथ पूरा कट गया था. फिर मैने पूरी बात माही भाई को बोली तो माही भाई बोले बुढ्ढा हो गया है तू. अभी भी तू बच्चों की तरह गुस्सा कर रहा है और अपना ही नुकसान कर रहा है." 

विराट कोहली के साथ रिश्ते पर खुलकर बोले ईशांत

इससे पहले ईशांत ने बताया कि कैसे विराट के साथ उनके रिश्ते थे और आज भी वो किस तरह की बातें करते हैं. जब उनसे पूछा गया कि विराट कोहली को कभी रोते हुए देखा है तो उन्होंने कहा, "रोते हुए तो नहीं देखा लेकिन उसे सबसे ज्यादा उदास देखा है. जिस दिन कोहली के पिता का निधन हुआ, वह अकेले और उदास था. मुझे नहीं पता था कि क्या बोलूं, लेकिन फिर उसने बल्लेबाजी की 80 रन बनाए. आज तक मुझे समझ नहीं आया कि, अगर ऐसा मेरे साथ होता तो क्या होता? मैं मैदान पर नहीं गया होता. ईशांत ने बताया कि कोहली ने अपने करियर में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने कहा कि मैंने उसके सभी फेस देखे हैं. पार्टी से लेकर टैटू तक, फिटनेस फ्रीक से लेकर एक टॉप परफॉर्मर तक. उन्होंने अपने करियर में बड़े पैमाने पर बदलाव किया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.