डीएनए हिंदी: एशेज सीरीज 2023 में जॉनी बेयरेस्टो को रन आउट (Jonny Bairstow Run Out) दिए जाने का विवाद काफी बढ़ गया है. इस वजह से एमसीसी अधिकारियों और दर्शकों ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ बदसलूकी भी की. उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर के साथ धक्का-मुक्की तक की गई. जानें इस पूरे विवाद पर नियम क्या कहते हैं. डेड बॉल और इस क्रम में रन आउट देने या नहीं देने को लेकर एमसीसी की ओर से निर्धारित नियम तय किए गए है. इसमें हर पहलू की बारीक व्याख्या की गई है.
जॉनी बेयरेस्टो के रन आउट पर क्या कहते हैं नियम
एशेज सीरीज में विवादित रन आउट पर जमकर चर्चा हो रही है. एमसीसी यानी मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के डेड बॉल कानून (कानून 20) के अनुसार, अनुच्छेद 20.1.1 और 20.1.1.1 में प्रावधान है कि गेंद तब तब डेड नहीं मानी जाएगी जब तक कि विकेटकीपर या गेंदबाज के हाथ में ही हो. इस नियम के मुताबिक एलेक्स कैरी ने जब बॉल विकेट पर थ्रो किया था तो नियमों के मुताबिक जॉनी बेयरेस्टो को आउट दिया गया था. एमसीसी के लिए 20.1.2 के तहत अगर गेंद विकेटकीयर या फील्डर के हाथ में पहुंच जाती है और बल्लेबाज एक्टिव नहीं होता है तो गेंड डेड मानी जाएगी. अगर इस नियम से देखें तो डेड बॉल नहीं मानी जाएगी क्योंकि जॉनी बेयरेस्टो ने विकेटकीपर के हाथों में गेंद पहुंचने से पहले ही क्रीज छोड़ दी थी. हालांकि इस रन आउट ने इंग्लिश दर्शकों को भी बहुत निराश किया और दर्शकों के साथ एमसीसी अधिकारियों ने भी उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर से बदसलूकी की.
यह भी पढ़ें: Harbhajan Singh का इमरान हाश्मी की हीरोइन पर यूं आया दिल, जानें पूरी लव स्टोरी
पहले भी कई बार रन आउट को लेकर रहा है विवाद
ऐसा नहीं है कि इस तरह के रन आउट को लेकर पहली बार विवाद हो रहा है. इससे पहले आईपीएल में अश्विन ने जब मांकडिंग कर आउट किया था तब भी काफी विवाद हुआ था. बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा कि वह इस तरीके से कभी मैच नहीं जीतना चाहते लेकिन खुद इंग्लैंड की टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाड़ी को इस तरीके से आउट किया है. हालांकि बेयरेस्टो को रन आउट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है. कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने इस पर राय दी है. लॉर्ड्स टेस्ट में बेयरेस्टो का आउट होना टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने बेन स्टोक्स के लिए कही दिल जीतने वाली बात, जानिए क्यों वायरल हो रहा किंग का रिएक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.