Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, इन दो खिलाड़ियों के खेलने पर लटकी तलवार 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 25, 2023, 12:39 PM IST

KL Rahul Shreyas Iyer Injury

KL Rahul Shreyas Iyer Fitness: इस साल वर्ल्ड कप है लेकिन टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों की फिटनेस एक बड़ी टेंशन बनती जा रही है. खबर है कि एशिया कप तक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट नहीं होंगे और चनकर्ता इनके विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. 

डीएनए हिंदी: इस साल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन होने वाला है जिसके बाद वनडे वर्ल्ड कप है. हालांकि भारतीय टीम के चोटिल खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर मायूस करने वाली खबरें ही आ रही हैं. नई जानकारी के मुताबिक एशिया कप से पहले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट नहीं होंगे. बीसीसीआई वर्ल्ड कप को देखते हुए किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है और दोनों ही खिलाड़ी एशिया कप में हिस्सा नहीं लेंगे. श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से इस साल आईपीएल में भी नहीं खेले थे जबकि राहुल को आईपीएल के दौरान ही चोट लगी थी. फिलहाल दोनों बेंगलुरु में  रीहैब कर रहे हैं. 

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के नहीं होने से कमजोर होगी टीम इंडिया
एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होना है. हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने वाले इस बार के एशिया कप में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. आईसीसी की ओर सेटीम घोषित करने की आखिरी तिथि 29 अगस्त तय की गई है. ऐसे में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के टीम में नहीं होने से मध्यक्रम के बैटिंग ऑर्डर में गहराई पर असर पड़ सकता है. अब देखना है कि इन दोनों खिलाड़ियों की जगह पर टीम में किसे शामिल किया जाता है. केएल राहुल अपनी सर्जरी के बाद भारत लौट चुके हैं और रीहैब कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर की पीठ की चोट भी अब तक ठीक नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: MS Dhoni सर्जरी के बाद कर रहे हैं इंजॉय, वीडियो में देखें खास दोस्तों के साथ माही की कैसे चल रही है मस्ती 

Jasprit Bumrah की हो सकती है एशिया कप में वापसी 
एशिया कप में टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है. खबर है कि वह 70 फीसदी तक फिट हो चुके हैं और उन्हें आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में चुना जा सकता है. वेस्टइंडीज दौरे के बाद अगस्त में टीम आयरलैंड का दौरा करने वाली है. उसके बाद भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका रवाना होगी. ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद अब रीहैब कर रहे हैं लेकिन इस साल वर्ल्ड कप से पहले टीम में वापसी की उम्मीद न के बराबर है. वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाला है जिसके शेड्यूल का ऐलान जुलाई के पहले सप्ताह में किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे का बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज को 35 रनों से हराकर वर्ल्ड कप का टिकट पक्का करने के करीब पहुंची   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.