Joginder Sharma: MS Dhoni को पाकिस्तान के खिलाफ जिस खिलाड़ी पर था भरोसा, आज जिंदगी में सबसे मुश्किल दौर से है घिरा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 08, 2023, 06:58 AM IST

Jogider Sharma

Joginder Sharma 2007 World Cup: 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को विजेता बनाने वाली टीम के हीरो जोगिंदर शर्मा इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उनके पिता कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. खुद क्रिकेटर ने इसकी पुष्टि की है. 

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा के पिता जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. शर्मा को फैंस आज भी 2007 वर्ल्ड में पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग आखिरी ओवर के लिए याद करते हैं. इस ओवर में उन्होंने मिस्बाह उल हक का विकेट ले वर्ल्ड कप जिताया था. चोट की वजह से इस खिलाड़ी का अंतर्राष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा और वह हरियाणा पुलिस में डीएसपी की नौकरी करने लगे. इस पूर्व क्रिकेटर की जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है. उनके पिता को कैंसर है और सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट लिखकर जल्दी ठीक होने की कामना की है. 

पिता के साथ शेयर की तस्वीर, फैंस दे रहे दुआ
जोगिंदर शर्मा ने अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा कि आप हम सबसे ज्यादा मजबूत हैं. जल्दी ठीक हो जाइए बाबूजी! शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. उनके पिता का इलाज चल रहा है और कैंसर की बीमारी की वजह से वह अस्पताल में हैं और काफी कमजोर दिख रहे हैं. फैंस इस तस्वीर को देखकर इमोशनल हो गए हैं और जल्द से जल्द उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह की टीम के खिलाफ पुजारा ने मचाया गदर, जड़ा करियर का 59वां शतक

2007 वर्ल्ड कप में बने थे जीत के हीरो 
जोंगिदर शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं चला था और उन्होंने सिर्फ 8 मैच ही खेले. 2007 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ फेंका उनका आखिरी ओवर फैंस को आज भी याद है. इस ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे और धोनी ने अनुभवी हरभजन सिंह की जगह पर शर्म को गेंद थमाी तो हर कोई हैरान था. दबाव में शर्मा ने पहली ही गेंद वाइड फेंकी लेकिन दूसरी गेंद और ओवर की पहली वैध डिलीवरी पर कोई रन नहीं बना. दूसरी गेंद पर मिस्बाह उल हक ने छक्का जड़ दिया और पूरा देश सन्न. ऐसा लग रहा था कि मैच हाथ से निकल गया. 4 गेंद में पाकिस्तान को 5 रन चाहिए थे लेकिन मिस्बाह उल हक को शर्मा अपने जाल में फंसाने में कामयाब रहे और तीसरी गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में कैच थमा बैठे. इस तरह से भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया था.

यह भी पढ़ें: दूसरे दिन ही इंग्लैंड पर मंडराने लगा हार का खतरा, 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया दोहराएगी इतिहास?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.