डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल को 10 साल बाद एक पुराने मैच की याद आई है और वह भी गलत वजहों से. उन्होंने कहा कि 2013 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तीसरे वनडे में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड धोनी को नहीं बल्कि उन्हें मिलना चाहिए था. इस अवॉर्ड के लिए अजमल की बेकरारी इतनी है कि उन्होंने सही डेटा भी नहीं दिए और धोनी के प्रदर्शन पर बहुत बड़ा झूठ भी बोला है. अजमल ने कहा कि धोनी ने उस मैच में दो कैच छोड़े और 18 रन बनाए थे जबकि हकीकत में माही ने 36 रन बनाए थे. 2013 में आखिरी बार दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुई थी और पाकिस्तानी टीम ने भारत का दौरा किया था.
वनडे में कभी नहीं मिला सईद अजमल को मैन ऑफ द मैच
सईद अजमल को वनडे मैच में पूरे अंतर्राष्ट्रीय करियर में कभी मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला. उन्होंने इस फॉर्मेट में 184 विकेट लिए हैं और दो बार 5 विकेट लेने का भी कारनामा अंजाम दिया. उन्होंने 2013 में पाकिस्तान के भारत दौरे पर तीसरे वनडे मैच के लिए कहा कि उस मुकाबले में उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिलना चाहिए था. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने मैच में 18 रन बनाए थे और 2 कैच छोड़े जबकि मैंने 5 विकेट लिए थे और टीम इंडिया को 175 रनों पर रोकने में कामयाब रहे थे. हालांकि धोनी ने उस मैच में 36 रन बनाए थे जिसमें 3 छक्के भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Ashes 2023: घर में ही निकली इंग्लैंड की बैजबॉल क्रिकेट की हवा, लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब
लो स्कोरिंग मैच में जीती थी भारतीय टीम
बता दें कि सईद अजमल ने जिस मैच का जिक्र किया है वह 2013 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. यह आखिरी द्विपक्षीय सीरीज थी जिसमें भारत ने पाकिस्तानी टीम की मेजबानी की थी. अजमल ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी कर 5 विकेट चटकाए थे और पूरी भारतीय टीम 175 रन ही बना सकी थी. जवाब में पाकिस्तान की बल्लेबाजी काफी खराब रही और पाकिस्तानी टीम 168 पर ही ढेर हो गई. धोनी ने 55 गेंदों पर 36 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 से पहले खत्म नहीं हो रही है पाकिस्तान की हेकड़ी, अब भारत में सुरक्षा के डर का बनाया बहाना
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.