डीएनए हिंदी: जिम्बाब्वे में खेली जा रही वनडे वर्ल्डकप 2023 क्वालीफायर्स (World Cup Qualifiers) में वेस्टइंडीज ने नेपाल (West Indies vs Nepal) को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 339 रन बनाए. कप्तान शाई होप और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने शानदार शतकीय पारी से विंडिज टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. दो बार की विश्व चैंपियन के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाना नेपाल जैसी टीम के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. इस टीम ने पहले ही यूएई और हांगकांग जैसी टीमों को पछाड़कर एशिया कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए क्वालीफाई करने के लिए नेपाल पूरी जोर लगा रही है.
ये भी पढ़ें: 11वीं में हुआ दो बार फेल, कभी नहीं गया कॉलेज, मिलिए उस शख्स से जिसने बनाई टीम इंडिया की जर्सी
नेपाल ने 55 के भीतर वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था. जिसमें दिग्गज बल्लेबाज काइल मेयर्स का विकेट भी शामिल था, जिसे करन केसी ने पवेलियन भेजा था.करन ने 10 ओवर में 81 रन खर्च किए लेकिन उन्होंने इस मुकाबले में ऐसी कई गेंद डाली जिसका सामना करने के बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज परेशान हुए थे. उनकी एक शानदार यॉर्कर की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसपर शतक ठोकने वाले निकोलस पूरन भी धूल चाटने को मजबूर हो गए.
करन केसी ने एक शानदार यॉर्कर डाली, जो लेग स्टंप को छोड़कर जा रही थी. इस गेंद को रोकने की कोशिश में वेस्टइंडीज क धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने पूरी तरह असफल रहे और पिच पर गिर पड़े. करन ने नेपाल को इस मुकाबले में पहली सफलता दिलाई. वेस्टइंडीज से मिले 340 रन के विशाल लक्ष्य के सामने नेपाल की टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 238 रन पर ढेर हो गई. इस मैच को वेस्टइंडीज ने 101 रन से जीत लिया लेकिन करन केसी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी टीम के लिए योगदान दिया और 27 गेंदों में 1 छक्का, 4 चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.