डीएनए हिंदी: इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए आईसीसी ने पूरा शेड्यूल (ICC Cricket World Cup Full Schedule) जारी कर दिया है. पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अपना पहला मैच 5 अक्टूबर को खेलेगी. यह मैच चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ होगा. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टक्कर 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. इस वर्ल्डकप के लिए अभी तक 8 टीमों ने सीधा क्वालीफाई कर लिया है और बचे हुए दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर्स मुकाबले जारी हैं. क्वालीफायर्स के फाइनल में पहुंचने वाली टीमें भारत में होने वाले मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी.
ये भी पढ़ें: Nicolas Pooran का तूफानी शतक, नीदरलैंड्स ने 374 रन बनाकर किया मैच टाई और फिर सुपर ओवर का ड्रामा, देखें वीडियो
एक ही ग्रुप में शामिल हैं सभी 10 टीमें
10 टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जहां सभी टीमों को एक दूसरे से एक एक मैच खेलने होंगे. कुल 9-9 मैच खेलने के बाद टॉप की 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 नवंबर को मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे. इसके बाद 29 नवंबर को वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीम इंडिया के मुकाबलों की तारीख और वेन्यू
08 अक्टूबर 2023 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर 2023 - भारत बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली
15 अक्टूबर 2023 - भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर 2023 - भारत बनाम बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर 2023 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर 2023 - भारत बनाम इंग्लैंड, लखनऊ
02 नवंबर 2023 - भारत बनाम Q 2, मुंबई
05 नवंबर 2023 - भारत बनाम साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर 2023 - भारत बनाम Q1, बेंगलुरु
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.