2011 World Cup जिताने वाले Yuvi ने बताई रोहित की टीम की सच्चाई, पढ़ें क्यों बोले 'नहीं जीतोगे वर्ल्ड कप'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 08, 2023, 06:05 PM IST

ODI World Cup 2023 yuvraj singh not sure about rohit sharmas India world cup winning

5 अक्टुबर से शुरू हो रहे वर्ल्डकप से पहले कई टीमें पूरी तरह तैयार हैं तो भारतीय टीम अभी तक अपनी प्लेइंग 11 को लेकर भी पक्की नहीं है.

डीएनए हिंदी: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप को लेकर पूरे देश की उम्मीदें रोहित शर्मा एंप कंपनी पर टिकी हैं. वर्ल्डकप के शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है और दुनिया के दिग्गजों ने अपनी पसंदीदा टीमो को चुनना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्ग्रा, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और माइकल वान जैसे खिलाड़ियों ने भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को प्रमुख चार दावेदार बताया है. जिसके बाद भारतीय फैंस को भी खुशी हुई है ऐसे दिग्गद अगर आपकी टीम को दावेदार मान रहे हैं तो कहीं न कहीं टीम इंडिया मजबूत जरूर है. हालांकि सच्चाई जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा. 2011 वर्ल्डकप में भारत को खिताब जिताने वाले युवराज सिंह से रोहित शर्मा की टीम की सच्चाई बताई है. 

ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी के मैदान पर होगी कांटे की टक्कर, जानें कहां देखें लाइव

युवराज सिंह ने 2011 वर्ल्डकप में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. युवराज सिंह पूरी तरह सुनिश्चित नहीं हैकि भारतीय टीम वर्ल्डककप जीतेगी. उन्होंने टीम में कई तरह की कमियां गिनाई. इन कमियों पर नजर डाला जाए तो प्रमुख चार दावेदारों में टीम इंडिया सबसे कमजोर नजर आती है. युवराज सिंह ने जिस तरह 2011 में ऑलराउंड प्रदर्शन किया था. उस तरह का प्रदर्शन करने के लिए टीम में रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं. जडेजा अपनी शानदार फॉर्म में हैं. 

युवराज सिंह ने टीम की कमजोरियों को किया उजागर

युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में भारत के वर्ल्डकप जीतने की संभावनाएं पर बात करते हुए कहा, "मैं पूरी तरह से पक्का नहीं कह सकता कि भारत इस बार वनडे वर्ल्डकप जीतेगा. मुझे नहीं लगता है. भारत का मिडिल ऑर्डर मुझे कमजोर लग रहा है, पंत चोटिल हैं, केएल राहुल  और श्रेयस भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि इस बार टीम इंडिया आसानी के साथ विश्व कप नहीं जीत सकती है. मिडिल ऑर्डर का प्रॉब्लम दूर नहीं हुआ तो यकीनन हम इस बार भी विश्व कप नहीं जीत पाएंगे". युवी ने ये भी कहा कि, "दबाव वाले मैच में आपको प्रयोग करने की जरूरत नहीं है."

ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम इंडिया का दमदार फॉर्म जारी, देखें लेटेस्ट अंक तालिका

युवराज सिंह ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को सबसे बड़ी समस्या बता दी है. आपको बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 में पूरी स्ट्रेंथ के साथ उतरेगी. इस टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी शामिल होंगे, जिन्हें चयनकर्ता वर्ल्डकप में भेजना चाहते हैं. हालांकि सबसे बड़ी समस्या यही है कि मिडिल ऑर्डर काफी मनजोर लग रहा है. सूर्या वनडे में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. ईशान ने मिडिल ऑर्डर में रन नहीं बनाए हैं. अकेले विराट कोहली मिडिल ऑर्डर को कितनी मजबूती दे पाएंगे. संजू सैमसन और पंड्या भी उतने भरोसेमंद नहीं हैं.   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.