आज ही के दिन 10 साल पहले धोनी ने बिना रन बनाए पलट दिया था मैच, इंग्लैंड को हराकर भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 23, 2023, 11:02 AM IST

on this day in 2013 india won champions trophy beating england in birmingham ms dhoni

आज ही के दिन भारतीय टीम ने अपना आखिरी आईसीसी इवेंट का खिताब जीता था, जहां चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने मेजबान इंग्लैंड को मात दी थी.

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम को आईसीसी इवेंट जीते आज पूरे 10 साल हो चुके हैं. आज ही के दिन भारत ने अपना आखिरी आईसीसी इवेंट का खिताब जीता था. इंग्लैंड में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2023 (Champions Trophy) के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने खाता भी नहीं खोला था लेकिन अपने फैसलों और शानदार विकेटकीपिंग से अंग्रेजों को नतमस्तक कर दिया था. 50 ओवर के इस मुकाबले को बारिश की वजह से 20 ओवर कर कर दिया गया था, जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 129 रन बनाए. 130 रन  के जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 124 रन बना सकी. 

ये भी पढ़ें: MS Dhoni हैं कंप्लीट फैमिली मैन, वाइफ साक्षी की मां को बनाया 800 करोड़ की कंपनी का सीईओ   

इस मुकाबले में एक समय भारतीय टीम हार की तरफ बढ़ रही थी. इयोन मॉर्गन और रवि बोपारा की साझेदारी भारतीय टीम से खिताब को दूर ले जा रही थी. तभी मैच में अब तक महंगे साबित हुए ईशांत शर्मा को धोनी ने वापस मोर्चे पर लगाया और दोनों बल्लेबाजों को एक ही ओवर में पवेलियन की राह दिखाकर तेज गेंदबाज ने भारत की वापसी करा दी. आखिरी 2 ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 19 रन की जरूरत थी. 19वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने खतरनाकर बल्लेबाज जॉस बटलर को बोल्ड कर दिया और धोनी-रोहित ने मिलकर ब्रेसनेन को रनआउट कर भारत की जीत की उम्मीदों को जिंदा कर दिया. इस ओवर में 4 रन देकर भारत ने 2 विकेट हासिल किए. 

धोनी ने ऐसे बदला था मैच का रुख

आखिरी ओवर में मेजबान टीम को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी. इस बार धोनी ने रविचंद्रन अश्विन को मोर्चे पर लगाया. इंग्लैंड का प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना. दूसरी गेंद पर ब्रॉड ने चौका मार दिया. अगली तीन गेंदों में इंग्लैंड ने 5 रन बनाए. आखिरी गेंद पर जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी. अश्विन ने आखिरी गेंद ऐसी घुमाई के ट्रेडवेल छू भी नहीं सके और भारत ने 5 रन से खिताब अपने नाम कर लिया. इस मैच में शिखर धवन और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की. जडेजा ने गेंद और बल्ले से धमाल मचाया लेकिन तारीफ सबसे ज्यादा धोनी की हुई. उन्होंने इस मैच में जो जो फैसले लिए वे सही साबित हुए भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली पर नहीं था MS Dhoni को भरोसा, पूर्व चयनकर्ता के इस दावे से मच गई थी सनसनी  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ms dhoni Champions Trophy r ashwin ind vs eng virat kohli