PAK vs NEP ODI Live streaming: कहां और कितने बजे देख सकेंगे मैच लाइव, पढ़ें एक एक बात

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 29, 2023, 08:54 PM IST

Pak vs Nep Live match 

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि यह मैच आप कहां और कैसे देख पाएंगे.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को शुरु होने में अब चंद घंटो का समय ही बचा है. 30 अगस्त से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच पाकिस्तान के मुल्तान स्टेडियम में होगा. एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देश मिलकर कर रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान को सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी करने का ही मौका मिला है. दूसरी तरफ श्रीलंका अपने घर में 9 मैचों की मेजबानी करने वाला है. एशिया कप 2023 को इस बार वनडे फार्मेट में खेला जाएगा. पिछली बार एशिया कप वनडे फार्मेट में साल 2018 में खेला गया था, जिसमें भारत फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर एशिया का चैंपियन बना था.

कहां देखे पाकिस्तान बनाम नेपाल का मैच लाइव

एशिया कप फैंक के बीच काफी क्रेज है और जिन्हें मैदान की टिकट नहीं मिल पाई है वो ऑनलाइन या टीवी पर मैच देखने के लिए बेकरार हैं. पाकिस्तान और नेपाल के बीच होने वाला मैच भारतीय फैंस दोपहर 3 बजे से टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. लेकिन अगर आप अपने घर से बाहर हैं तो निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप मैच का आनंद अपने फोन पर भी उठा सकते हैं. जिसके लिए आपको अपने फोन में डिज्नी प्लस हॉस्टस्टार एप डाउनलोड करना होगा जिसपर आप इसको लाइव देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023: पहले दो मैचों में नहीं खेलेगा भारत का यह स्टार खिलाड़ी, टीम इंडिया को बड़ा झटका!

6 टीमें ले रही हैं हिस्सा

एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्ता समेत 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. नेपाल को एशिया कप में पहली बार शामिल किया गया है. साथ ही ये पहला मौका होगा जब नेपाल पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के साथ खेलने उतरेगी.

कहां खेला जाएगा मैच

एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान के मुल्तान स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस समय काफी अच्छी फॉर्म में है. उसने अफगानिस्तान को श्रीलंका में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 हराया है. एशिया कप में भी पाकिस्तान इसी फॉर्म को जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

 

पाकिस्तान और नेपाल की टीम

पाकिस्तान टीम–  बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.

नेपाल टीम – रोहित पौडेल (कप्तान), ललित राजबंशी, कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.