PAK vs AFG ODI 2023: T20 सीरीज में अफगानिस्तान से खा चुकी है मात, क्या वनडे में पाकिस्तान बचा पाएगी लाज? जानें पूरा शेड्यूल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 01, 2023, 06:15 PM IST

pak vs afg odi 2023 pakistan vs afghanistan odi full schedule match timing and live streaming details

PAK vs AFG ODI Series 2023 Full Schedule: इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान को टी20 सीरीज में मात देने वाली अफगानिस्तान की टीम वनडे में धूल चटाने के लिए तैयार है.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. उनके सामने अफगानिस्तान की टीम होगी, जिसने इस साल की शुरुआत में टी20 सीरीज में ग्रीन आर्मी को 2-1 से माच दी थी. पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की यह पहली सीरीज जीत थी. पाकिस्तान ने आखिरी वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के साथ अप्रैल-मई में खेली थी, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड को 4-1 से हराया था. जबकि अफगानिस्तान ने आखिरी वनडे सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी और 2-1 से सीरीज भी अपने नाम की थी. दोनों टीमें इस समय शानदार फॉर्म में हैं ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक सीरीज देखने को मिल सकती है. 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली नहीं, रोहित तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स 

तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 22 अगस्त को होगी. ये सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी. पहले दोनों मुकाबले हंबनटोटा में खेले जाएंगे जबकि आखिरी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. दूसरा वनडे 24 और तीसरा वनडे 26 अगस्त को खेला जाएगा. अफगानिस्तान की टीम ने वनडे क्रिकेट इतिहास में कभी भी पाकिस्तान को मात नहीं दी है. हालांकि इस साल टी20 सीरीज से पहले भी अफगानिस्तान ने टी20 में कभी भी पाकिस्तान को नहीं हराया था. लेकिन वहां पाकिस्तान को 2-1 से सीरीज गंवानी पड़ी थी. 

पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी अफगानिस्तान

ऐसे में बुलंद हौसलों के साथ अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है. अब तक दोनों टीमें सिर्फ एशिया कप या वर्ल्डकप में ही एक दूसरे के आमने सामने हुईं हैं. यह पहला मौका है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक 4 वनडे मैच खेले गए हैं और चारों बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है. दूसरी ओर अगर बात पाकिस्तान की करें तो टीम वर्ल्डकप की तैयारी में जुटी है और अपने कुछ युवा खिलाड़ियों को सीरीज में आजमा सकती है. 

ये भी पढ़ें: तीसरे वनडे में अगर हार गई टीम इंडिया तो टूट जाएगा 18 साल पुराना रिकॉर्ड

हालांकि उनके पास पहले से ही बेहतरीन गेंदबाजी लाइनअप है लेकिन टीम में एक अच्छे स्पिनर की कमी नजर आती है. अबरार ने टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था और उन्हें इस सीरीज में आजमाया जा सकता है. तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ही टीम में मुख्य गेंदबाज होंगे. पिछले एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान को फाइनल में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मुख्य खिलाड़ियों को भी आराम दे सकती है. तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जिसे आप फैनकोड पर लाइव देख सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.