डीएनए हिंदी: कोलंबो में खेले गए पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) के बीच दूसरे टेस्ट का अंत चौथे दिन ही हो गया. पाकिस्तानी ऑलराउंडर नोमान अली ने दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाकर श्रीलंका को जल्दी समेट दिया और टीम को जीत दिला दी. इस जीत के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को पाकिस्तान ने 2-0 से अपने नाम कर ली है. आपको बता दें कि पाकिस्तान ने पहले टेस्ट को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था. पहली पारी में 166 पर ढेर होने के बाद पाकिस्तान ने 576 रन बनाकर श्रीलंका से जीत लगभग छीन ली थी. यहां से मुकाबला पाकिस्तान हारने वाली नहीं थी. दूसरी पारी में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही लेकिन नोमान अली के मोर्चा पर आने के बाद टीम फिर से लड़खड़ा गई और 188 रन पर ही ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें: बुमराह की होने जा रही टीम इंडिया में वापसी, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कब तक
इस तरह पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट 222 रन से जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है. इस सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना हुई थी, क्यों कि पाकिस्तान को अपने घर में दो टेस्ट सीरीज खेलने को मिला लेकिन इस दौरान वह एक मैच भी जीतने में असफल रही. बाबर आजम की टेस्ट कप्तानी पर भी सवाल उठाए जाने लगे. कई दिग्गजों ने तो यह भी कहा था कि अगर इस बार श्रीलंका में सफलता नहीं मिलती है तो बाबर आजम को टीम की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए.
576 के स्कोर पर पाकिस्तान ने घोषित की पहली पारी
पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 576 रन के स्कोर पर घोषित कर दी. इस तरह उसे पहली पारी में 410 रन की बढत मिल गई. अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 563 रन से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने सिर्फ 10 मिनट बल्लेबाजी की और कप्तान बाबर आजम ने पारी घोषित करने का फैसला किया. मोहम्मद रिजवान ने सुबह अपना अर्धशतक पूरा किया. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका आठवां अर्धशतक है. पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 201 और आगा सलमान ने नाबाद 132 रन बनाए.
दूसरी पारी में श्रीलंका को मिली अच्छी शुरुआत
पाकिस्तान ने इस टेस्ट की एक पारी बल्लेबाजी कर के ही मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी. दूसरी पारी में श्रीलंका को सलामी बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत मिली लेकिन नोमान अली ने दोनों को आउट कर श्रीलंका को एक के बाद एक दूसरा झटका दिया. उन्होंने सबसे पहले निशान मधुशंका को 33 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई, उसके बाद करुणारत्ने को अर्धशतक से पहले ही आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई. वह यही नहीं रुके. कुसल मेंडिस को 14 और दिनेश चंडिमल को 1 के स्कोर पर आउट कर श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया.
7 विकेट नोमान अली ने लेकर श्रीलंका को किया ढेर
69 के स्कोर पर दूसरी पारी में पहला विकेट गंवाने वाली श्रींलका ने देखते ही देखते 131 के स्कोर पर आधी टीम गंवा दी. इसके बाद भी उनका कहर नहीं रूका और पाकिस्तानी गेंदबाजों ने लगातार अंतराल में विकेट हासिल कर टीम को शानदार जीत दिला दी. पहली पारी में सिर्फ 3 ओवर की गेंदबाजी करने वाले नोमान अली ने दूसरी पारी में श्रीलंका के 7 विकेट चटका दिए. उन्होंने टॉप के सभी 7 बल्लेबाजों को आउट किया तो निचने क्रम के बल्लेबाजों को नसीम शाह ने पवेलियन की राह दिखाई.
ये भी पढ़ें: बाबर ने नहीं दिखाया भरोसा तो गेंदबाज ने श्रीलंका से लिया बदला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.