जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी का जुड़ा उर्वशी रौतेला से नाम, अब कोच के साथ फोटो खिंचाकर हुआ ट्रोल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 28, 2023, 06:31 PM IST

pakistan fast bowler naseem shah got trolled after sharing photo with pakistan coach morne morkel

Naseem Shah-Morne Morkel: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने हाल में खत्म हुए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) इस समय सोशल मीडिया पर मजाक के पात्र बने हुए हैं. इसकी वजह से सिर्फ उनकी एक फोटो. हाल ही में पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में आखिरी तीन विकेट जल्दी जल्दी चटकाकर मैच खत्म कर दिया. उन्होंने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान 2-0 से सीरीज जीतने में कामयाब रही. ये सीरीज पाकिस्तान के इस खिलाड़ी के अलावा पूरी टीम के लिए भी खास रही. आपको बता दें कि पाकिस्तान ने एक साल के बाद कोई टेस्ट मैच जीता और साथ ही सीरीज में भी जीत हासिल की. नसीम शाह ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ अपनी एक फोटो शेयर की जिसके बाद युजर उन्हें LGBT कम्युनिटी का बताने लगे. 

ये भी पढ़ें: Moeen Ali के इस शॉट को देख थर्रा गया दुनिया का नंबर 1 तेज गेंदबाज, देखें वीडियो

नसीम शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर कोच के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "एक कोच से बढ़कर हैं मेरे लिए." इस पोस्ट पर इंस्टा यूजर ने कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि LGBT का फॉर्म भर दिया क्या.आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी कोच हैं. उनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने कई बेहतरीन तेज गेंदबाजों को उभरते हुए देखा है. नसीम शाह ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. वह अब टीम के मुख्य गेंदबाजों की सूची में शामिल हो चुके हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nasim Shah (@inaseemshah)

एशिया कप 2022 के दौरान जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के चोटिल हो जाने के बाद नसीम शाह को टी20 की टीम में मौका मिला था. उन्होंने एशिया कप में बेहतरीन गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्डकप में भी अपनी जगह पक्की कर ली. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 6 विकेट हासिल करने वाले नसीम शाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में टेस्ट डेब्यू किया था. शुरुआत में अपनी गेंदों से प्रभावित करने में असफल रहने वाले नसीन ने एशिया कप में अपना जादू बिखेरा. 

टेस्ट में झटक चुके हैं 51 विकेट

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट 222 रन से जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है. इस मुकाबले में नसीम शाह ने 6 विकेट हासिल किए. पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज अब तक 17 टेस्ट खेल चुका है जिसमें उन्होंने 51 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 8 वनडे और 19 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. वह वनडे में 23 और टी20 में 15 विकेट हासिल कर चुके हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.