Pakistan fixtures in World Cup 2023: इन कमजोर टीमों के खिलाफ पाकिस्तान करेगा वर्ल्डकप अभियान की शुरुआत, देखें पूरा शेड्यूल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 27, 2023, 01:42 PM IST

Pakistan fixtures for the icc cricket world Cup 2023 babar azam team play first 2 games against qualifiers

भारत में होने वाले ICC क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए जारी किए गए शेड्यूल में पाकिस्तान को राहत मिली है. उन्हें अपने पहले दोनों मुकाबले क्वालीफायर्स टीम के साथ खेलना है.

डीएनए हिंदी: भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्डकप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए मंगलवार पूरे कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया गया. 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्डकप की फाइनलिस्ट टीमों के साथ वर्ल्डकप 2023 का आगाज होगा. आपको बता दें कि 2019 वर्ल्डकप में इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) हराकर अपना पहला खिताब जीता था. अब ये दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आमने सामने होंगी और इस मुकाबले के साथ ही वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का आगाज हो जाएगा. मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार के विश्वविजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें एक ग्रुप में रखा गया है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को करेगा. 

ये भी पढ़ें: ICC ने जारी किए भारत में होने वाले वर्ल्डकप के शेड्यूल, जानें टीम इंडिया कब कब खेलेगी

भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. 2019 विश्व कप में उनका आखिरी मुकाबला एक हाई स्कोरिंग गेमन था, जिसमें भारत ने मैनचेस्टर में बड़ी जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार पाकिस्तान को शुरुआत में जीत हासिल करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाली है. उनका पहले दो मैच क्वालीफायर्स टीमों के साथ खेले जाएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिल सकती है. 

ODI World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान के मैचों का शेड्यूल

06 अक्टूबर 2023- पाकिस्तान बनाम क्वलीफायर्स 1
12 अक्टूबर 2023- पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर्स 2
15 अक्टूबर 2023- पाकिस्तान बनाम भारत
20 अक्टूबर 2023- पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
23 अक्टूबर 2023- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
27 अक्टूबर 2023- पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका
31 अक्टूबर 2023- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
04 नवंबर 2023- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
12 नवंबर 2023- पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.