World Cup 2023 पर पाकिस्तान के नखरे खत्म नहीं हो रहे, अब पीसीबी ने अड़ाया सरकारी रोड़ा 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 17, 2023, 09:51 AM IST

PCB On World Cup 2023 Participation

PCB On World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारत खेलने आने पर पाकिस्तान ने सहमति देने के बाद फिर से यूटर्न ले लिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही इस पर अंतिम फैसला होगा. 

डीएनए हिंदी: उम्मीद के मुताबिक पाकिस्तान ने फिर से यूटर्न लिया है. पहले भारत में वर्ल्ड कप खेलने आने के लिए (World Cup 2023) सहमति देने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नया रोड़ा अटका दिया है. पीसीबी का कहना है कि पाकिस्तान सरकार ही इस मामले में अंतिम फैसला ले सकती है. साथ ही पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए बोर्ड की ओर से दो अहम शर्तं भी रखी गई हैं. नजम सेठी ने आईसीसी के सामने दो अहम शर्तों का जिक्र किया है. अब देखना है कि पाकिस्तान की सरकार इस पर अंतिम फैसला क्या लेती है. 

नजम सेठी ने कहा, सरकार ही लेगी अंतिम फैसला 
कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए भारत आने पर सहमति जताई थी लेकिन अब फिर पलट गए हैं. सेठी ने कहा कि भारत खेलने जाने का फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नहीं बल्कि सरकार लेगी. हम भारत जाएंगे या नहीं इस पर बोर्ड को निर्णय लेने का अधिकार नहीं है. सेठी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने पर भी कहा कि हम भारत जाएंगे या भारत में कहां खेलेंगे या कहां नहीं, इसका फैसला सरकार ही करेगी. हमारी दोनों शर्तें हमने आईसीसी को बता दी है. अब देखना है कि पाकिस्तान की सरकार इस पर कब तक अंतिम फैसला लेती है.

यह भी पढ़ें: Aus vs Eng 1st Ashes Test: जो रूट ने बनाया 30वां शतक, जानिए सबसे ज्यादा शतकों में विराट कोहली से आगे हैं पीछे

Asia Cup 2023 में हाइब्रिड मोड पर सहमति के बाद पलटा पाकिस्तान 
बता दें कि बीसीसीआई का शुरू से स्पष्ट मत रहा है कि भारतीय टीम एशिया कप में खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसके बाद से पाकिस्तान लगातार वर्ल्ड कप में नहीं खेलने की धमकी देता रहा है. हालांकि इसी महीने एशिया कप के हाईब्रिड मॉडल पर आयोजन की सहमति बन गई है और उस वक्त पाकिस्तान ने भी इस पर कोी आपत्ति नहीं की थी. अब फिर कुछ दिन बाद पीसीबी की ओर से वर्ल्ड कप 2023 के आयोजन को लेकर अड़चन डालने का काम शुरू हो गया है. सूत्रों की मानें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच कराने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले सहमति दे दी थी लेकिन अब इस पर निर्णय का फैसला सरकार के पाले में डाल दिया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं महेंद्र सिंह धोनी के भाई, कई साल बाद साथ नजर आई 'राम लखन' वाली जोड़ी 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

world cup 2023 pcb pakistan cricket ind vs pak latest cricket news