डीएनए हिंदी: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी बर्थडे डेट बदल ली है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने इसे बायो में अपडेट भी किया है. फैंस हैरान हैं कि आखिर उन्हें इसकी जरूरत क्यों पड़ी और कुछ लोग तो पूछ रहे हैं कि क्या अब तक वह गलत तारीख बताकर खेल रहे थे. हालांकि उन्होंने जो नई जन्मतिथि बताई है वह बिल्कुल ठीक है. कुछ फैंस तो इस नई तारीख को देखकर काफी इमोशनल भी हो गए हैं. जानें क्या है यह पूरा मामला और आखिर क्यों पंत को अपने जन्म की तारीख में बदलाव करने की जरूरत हुई.
ऋषभ पंत ने बदल लिया अपना डेट ऑफ बर्थ
ऋषभ पंत ने इंस्टा बायो में अपना डेट ऑफ बर्थ बदल लिया है. उन्होंने 5 जनवरी की तारीख अपडेट की है. इस दिन पंत जानलेवा एक्सीडेंट में से बचे थे. अब वह सर्जरी के बाद एनसीए में रिकवर कर रहे हैं. फैंस इस नई तारीख को देखकर इमोशनल हो गए हैं और क्रिकेटर के जल्द से जल्द ठीक होकर मैदान में वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ODI World Cup में 1975 से 2023 तक ये थे टीम इंडिया के 12 ओपनिंग मैच
तेजी से रिकवर कर रहे हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद तेजी से रिकवर कर रहे हैं और कुछ दिन पहले उन्होंने एनसीए से उन्होंने अपना वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बिना सहारे के सीढ़ियां चढ़ते दिख रहे थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पंत इस साल वर्ल्ड कप में वापसी कर सकते हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस वक्त एनसीए में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी मौजूद हैं. बता दें कि एक्सीडेंट के बाद से ही पंत की रिकवरी पर बोर्ड नजर बनाए हुए है और लगातार उनकी फिटनेस पर अपडेट ले रहा है. पहले ऐसी चर्च भी थी कि क्रिकेटर को इलाज के लिए अमेरिका भेजा जा सकता है लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: ये हैं ODI World Cup के सारे चैंपियन, 1975 से 2019 तक इन्होंने जीता खिताब
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.