डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में मिली हार के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम में कई बदलाव हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित रोहित शर्मा को 12 जुलाई से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के कुछ मैचों से आराम दिया जा सकता है. भारत को कैरेबियन सरजमीं पर दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं, जिसमें टेस्ट सीरीज ताजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल 2023-25 का हिस्सा है. इस महीने की शुरुआत में ओवल में डब्ल्यूटीसी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत को 209 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की काफी आलोचना हुई थी. उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में थी.
ये भी पढ़ें: 'मैं बस हाथ मिला रहा था और फिर कोहली ने..', Virat Kohli के साथ विवाद पर नवीन उल हक का बड़ा खुलासा
रोहित के अलावा कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट के पहले दिन परिस्थितियों को न समझने के बाद सवालों के घेरे में आ गए और नंबर 1 गेंदबाज आर अश्विन को प्लेइंग 11 में नहीं चुना था. बल्ले से रोहित का खुद का फॉर्म भी अच्छा नहीं था क्योंकि उन्होंने टेस्ट की पहली पारी में 15 और दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे. आईपीएल 2023 के 16 मैचों में 20.75 की औसत से रोहित ने सिर्फ 332 रन बनाए थे. मुंबई इंडियंस ने प्ले ऑफ में जगह बनाई लेकिन क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस से हार गई थी.
चयनकर्ता चाहते हैं कि वह वेस्टइंडीज दौरे के कुछ मैचों में आराम करें
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, "चयनकर्ता चाहते हैं कि वह वेस्टइंडीज दौरे के कुछ मैचों में आराम करें. रोहित आईपीएल और इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान कुछ थके हुए लग रहे थे. वह टेस्ट या आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से बाहर बैठ सकते हैं. चयनकर्ता रोहित से बात करेंगे और फिर कोई फैसला लेंगे." वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले साइकल को देखते हुए टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 में एक नहीं 3 बार होगा Ind vs Pak का मैच? पढ़ें फैंस के हाथ कैसे लगेगा ट्रिपल धमाका
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.