डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज में (Ind Vs WI Test) सरफराज खान के नहीं चुने जाने पर सुनील गावस्कर ने भी नाराजगी जाहिर की थी. घरेलू टूर्नामेंट में लगातार रन बना रहे खान दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में फ्लॉप रहे हैं. वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. दूसरी ओर टेस्ट में अब तक अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने में असफल रहे सूर्यकुमार यादव भी रन नहीं बना पाए. सेंट्रल जोन के खिलाफ सरफराज 12 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले वापस लौटे थे. 13 गेंद खेलने के बाद सूर्या सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है सरफराज का प्रदर्शन
दलीप ट्रॉफी में सरफराज खान सेमीफाइनल मैच में कमाल नहीं कर सके लेकिन पिछले 3 रणजी में उन्होंने जोरदार फॉर्म दिखाई है. करीब 2,500 रनों का आंकड़ा छुआ है. 25 साल के सरफराज खान ने अबतक 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 3505 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक निकले. सरफराज खान का उच्चतम स्कोर नाबाद 301 और औसत लगभग 80 (79.65) का है. हालांकि अब देखना है कि आगे के मुकाबले में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं. पिछले साल सितंबर में उन्होंने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में शतक जड़ा था. पिछले 2 साल से रणजी और घरेलू क्रिकेट में उनकी फॉर्म देखते हुए सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज उन्हें मौका देने की बात कह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Babar Azam के बाद Rohit Sharma का नया लुक आया सामने, देखें कैसे दिख रहे हैं टीम इंडिया के कप्तान
चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन पर भी रहेगी नजर
दलीप ट्रॉफी में सरफराज खान और सूर्यकुमार यादव के साथ ही टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी. पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रन बनाने में नाकाम रहे थे जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के साथ सीरीज में ड्रॉप कर दिया गया. 35 साल के पुजारा के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलकर अपनी पुरानी फॉर्म पाना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर जल्दी ही वह वापसी नहीं कर पाए तो फिर उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो जाएंगे. हनुमा विहारी भी टीम से बाहर चल रहे हैं और उनकी कोशिश भी अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की होगी.
यह भी पढ़ें: धोनी-सचिन के साथ खेल चुके इस खिलाड़ी की हादसे में बाल-बाल बची जान, जानें क्या हुआ था
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.