SL Vs Pak Test: श्रीलंका को धूल चटाने के लिए पाकिस्तान के सबसे बड़े मैच विनर की वापसी, टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 17, 2023, 04:23 PM IST

SL Vs Pak Test Series

SL vs PAK Test Series: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम की घोषणा कर दी गई है. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की वापसी हुई है. इसके अलावा बल्लेबाज मोहम्मद हुरायरा और ऑलराउंडर आमिर जमाल को जगह मिली है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके लिए पीसीबी ने 16 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान की ओर से इस सीरीज में शाहीन अफरीदी की वापसी हो रही है. पाकिस्तानी टीम अगले महीने दोनों टेस्ट खेलने के लिए श्रीलंका रवाना होगी. इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी है तो सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं. अब से होने वाले सभी मुकाबले आने वाले विश्व कप के लिहाज से सारी टीमों के लिए अहम हैं. मोहम्मद हुरायरा और ऑलराउंडर आमिर जमाल को भी 16 सदस्यों की टीम में शामिल किया गया है. 

चोट की वजह से टेस्ट क्रिकेट से दूर थे शाहीन अफरीदी 
शाहीन अफरीदी करीब एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. साल 2022 उनके लिए फिटनेस के लिहाज से काफी मुश्किल रहा और चोट की वजह से उन्हें एशिया कप से भी दूर रहना पड़ा था. हालांकि पिछले दिनों उन्होंने पीएसएल में खेला था और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में भी कामयाब रहे. अब देखना है कि श्रीलंका के खिलाफ इस तूफानी पेसर का प्रदर्शन कैसा रहता है. उन्होंने टेस्ट टीम में वापसी पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं क्योंकि चोट की वजह से इतने समय तक टेस्ट नहीं खेल पाया इसका काफी मलाल है.

यह भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया जैसे देश देखते रह गए, टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना ले गई बांग्लादेश की टीम

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमन अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद.

यह भी पढ़ें: Ashes 2023: इंग्लैंड की दिलेरी से इंप्रेस हुआ ये एक्टर, पारी घोषित करने के फैसले को बताया शानदार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

SL Vs Pak Test series 2023 SL vs PAK Shaheen Shah Afridi latest cricket news