डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को भारत के महान क्रिकेटर्स की लिस्ट में गिना जाता है. वह आगे चलकर बीसीसीआई के अक्ष्यक्ष भी बने. इसके बाद वह आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव लड़ने वाले हैं. सौरव गांगुली उन भारतीय क्रिकेटर्स में गिना जाता है जो विदेशी सरजमीं पर भी आकिरी दम तक लड़ने के लिए जाने गए. गांगुली ने अपने करियर के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया और 2003 वर्ल्डकप के फाइनल में भी पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को एक साल बाद मिली टेस्ट में जीत, श्रीलंका को घर में घुसकर दी मात
पूर्व कप्तान ने 113 टेस्ट मैचों में 7,212 रन बनाए हैं और 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने भारत के लिए 311 वनडे मैच भी खेले और 11,363 रन बनाए. सौरव गांगुली भारतीय युवाओं के लिए आइडल की तरह हैं. उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट यूट्यूब चैनल पर अपनी ऑल-टाइम XI की घोषणा की है. यह वीडियो कुछ साल पुराना है लेकिन इंटरनेट पर दोबारा सामने आया है और वायरल हो रहा है.
सबसे हैरान करना वाली बात ये है कि इस प्लेइंग 11 में गांगुली ने न ही एमएस धोनी को शामिल किया है और न ही विराट कोहली नजर आ रहे हैं. गांगुली ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग 11 विराट कोहली, युवराज सिंह और एमएस धोनी जैसे चैंपियन खिलाड़ियों को नहीं चुना है, इस टीम में चार ऑस्ट्रेलियाई, दो श्रीलंकाई, दो दक्षिण अफ्रीकी और एक इंग्लैंड क्रिकेटर शामिल हैं. इस टीम में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा कीर्तिमान, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के सिर्फ 5वें गेंदबाज
गांगुली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और इंग्लैंड के एलिस्टर कुक को चुना है. मीडिल ऑर्डर में गांगुली ने राहुल द्रविड़ को चुना है. उनके बाद भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस, श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन, ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वार्न और मुथैया मुरलीधरन को भी चुना है.
सौरव गांगुली की ऑल टाइम प्लेइंग 11
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), एलिस्टर कुक (इंग्लैंड), राहुल द्रविड़ (भारत), सचिन तेंदुलकर (भारत), जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), कुमार संगकारा (श्रीलंका - विकेटकीपर), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया - कप्तान), ग्लेन मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) और मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका).
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.