डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के जमीन पर अवैध कब्जे मामला सामना आया है. सौरव गांगुली की पीए ने इस मामले की शिकायत की है. कहा जा रहा है कि वहां के कुछ लोकल दबंगों ने मिलकर गांगुली की जमीन हथियाने की कोशिश की है.ये जमीन पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले की पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले की शिकायत उनकी पर्सनल असिस्टेंट तान्या भट्टाचार्य ने की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सुप्रियो भौमिक नाम के एक व्यक्ति ने साउथ 24 परगना जिले में गांगुली की क्रिकेट अकादमी के नाम पर रजिस्टर्ड जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने नहीं मानी Virat Kohli की सलाह, अब Ashes में खेला तो हुआ पछतावा
सौरव गांगुली की पर्सनल असिस्टेंट तान्या भट्टाचार्य की शिकायत में कहा गया है कि कुछ दबंगों ने गांगुली की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है. दबंगों ने गांगुली की जमीन पर ताला तोड़कर कब्जा जमाया है. उन्होंने ये भी कहा है कि वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन लोगों को रोकने की कोशिश की, तो उनके साथ भी जमकर मारपीट की गई. इसके बाद जब गांगुली की पीए ने आरोपियों से फोन पर बात की. तो वो धमकी देने लगे और बदतमीजी करने लगे.
आरोपी ने लगाया अनैतिक गतिविधियों का आरोप
इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को महेशतला थाने में बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस दौरान आरोपी ने घटना से इनकार करते हुए आरोप लगाया है कि सौरव गांगुली जमीन पर चल रहीं अनैतिक गतिविधियों का विरोध करने पर उसे सुरक्षाकर्मियों फंसाया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.