डीएनए हिंदी: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ दिया है. यह उनके टेस्ट करियर का 32वां शतक है. स्टीव स्मिथ ने पहले दिन के 85 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए दूसरे दिन के पहले ही सत्र में अपना शतक जड़ दिया.
सबसे तेज 32 शतक लगाने वाले बल्लेबाज
स्टीव स्मिथ ने सबसे तेज 32 शतक लगाना का रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने अपने 99वें मुकाबले में यह कारनामा किया है. उनसे पीछे जो रूट 132 मैच खेलकर 30 शतक लगाकर दूसरे स्थान पर हैं. केन विलियमसन 94 मुकाबलों में 28 और विराट कोहली 109 मैचों में 28 शतक लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: आपको भी चाहिए वर्ल्डकप मुकाबलों के टिकट्स, तो बस फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स
स्टीव स्मिथ ने अपने पहले दिन के स्कोर 85 रन से आगे खेलते हुए 169 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में स्मिथ का यह 44वां शतक है. वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ आगे निकल गए हैं. रोहित शर्मा ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 43 शतक जड़े हैं. एक्टिव खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली 75 शतक जड़ पहले स्थान पर हैं.
दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत
आकाश में बादल और सीम कंडिशन मिलने के बावजूद इंग्लैंड के गेंदबाजी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके. पहले ओपनर्स ने गेंदबाजों को कूटा और फिर मिडल ऑर्डर्स ने अच्छी साझेदारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 400 के करीब पहुंचा दिया है. स्टीव स्मित के 110 रन के अलावा, ट्रैविस हेड 77, डेविड वार्नर ने 66 और मार्नस लाबुशेन ने 47 रन की पारी खेली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.