डीएनए हिंदी: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट मैचों की सीरीज एशेज इस बार भी धमाकेदार रही है. चौथे मैच को छोड़ दें तो सीरीज का हर मुकाबला रोमांच से भरा था. चौथा मैच अगर ड्रॉ न होता, तो निश्चित ही सीरीज का परिणाम कुछ और होता हालांकि सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई. रोमांचक एशेज सीरीज के बाद दोनों टीमों को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) प्वाइंट्स टेबल में नुकसान झेलना पड़ा है. ICC ने स्लो ओवर रेट की वजह से दोनों टीमों के रेटिंग प्वाइंट में कटौती की और मैच फीस का जुर्माना भी लगाया है.
दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से आईसीसी ने इंग्लैंड को 19 और ऑस्ट्रेलिया को 10 पेनल्टी प्वाइंट दिए. ICC नियम के अनुसार टेस्ट में निर्धारित समय के बाद हर ओवर के लिए एक पेनल्टी प्वाइंट मिलता है. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस नियम को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूटीसी में यह सिस्टम गलत है.
यह भी पढ़ें- बदले के इरादे से तीसरे T20I में उतरेगी भारतीय टीम, उससे पहले जान लें कैसी है पिच
स्टुअर्ट ब्रॉड ने की आलोचना
संन्यास लेने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड का कहना है कि पेनल्टी प्वाइंट के कारण WTC की प्रासंगिकता पर असर पड़ रहा है और वक्त रहते इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इमानदारी से कहूं तो यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्रासंगिकता को कम करता है. यह (Ashes 2023) अब तक की सबसे एंटरटेनिंग सीरीज में से एक थी और इंग्लैंड ने संभावित 60 में से महज 9 प्वाइंट हासिल किए. कहीं ना कहीं सिस्टम गलत है और इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.
WTC में एक टेस्ट जीतने पर 12 प्वाइंट मिलते हैं. मैच ड्रॉ होने पर चार प्वाइंट दिए जाते हैं जबकि हारने पर कोई अंक नहीं मिलता. एशेज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के डब्ल्यूटीसी 2023-25 सर्किल की पहली सीरीज थी. सीरीज में दो मैच जीतने के बावजूद इंग्लैंड के खाते में 9 PTS अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया के 18 पीटीएस अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में फिलहाल तीसरे नंबर पर है और इंग्लैंड खिसककर पांचवें पायदान पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें- अगर आज हारा भारत तो खत्म हो जाएगी 17 साल की बादशाहत, हार्दिक के हाथ में है लाज
इंग्लैंड को हुआ काफी नुकसान
ऑस्ट्रेलिया के 30 और इंग्लैंड के 15 जीत प्रतिशत अंक हैं. पाकिस्तान 100 जीत प्रतिशत अंक के साथ टॉप पर काबिज है और भारत दूसरे स्थान पर हैं. उसके 66.67 जीत प्रतिशत अंक हैं. ऐसे में इंग्लैंड को इस नियम के तहत सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है, जिसके चलते ICC के नियम को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम से संन्यास लेने वाले गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने आलोचना की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.