ENG VS AUS: मोईन अली विवाद पर ऑस्ट्रेलियन स्पिनर का बड़ा बयान, बिना जुबां के गायक से कर दी तुलना

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 20, 2023, 05:10 PM IST

the ashes 2023 eng vs aus nathan lyon feels moeen ali pain england spinner bowled with injured finger 

England vs Australia: इंग्लैंज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज का पहला मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है.

डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच खेला जा रहा ऐशज (The Ashes 2023) का पहला मैच अपने आखरी दिन तक पंहुच चुका हैं. यहां से यह मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर खड़ा दिखाई दे रहा है. लेकिन इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर नहीं है, दरअसल, इंग्लैड के दाएं हाथ के स्पिनर मोईन अली अपनी उंगली की चोट के कारण शायद अब इस मुकाबले में गेंदबाजी करते दिखाई नहीं देंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने माईन अली की चोट पर अपनी सहानभूति जाहिर की है. साथ ही उन्होंने ऑफ स्पिनर कि तुलना एक बिना आवाज वाले सिंगर से की है. नाथन लायन ने कहा कि किसी स्पिनर की 'उंगली में चोट लगना ठीक उसी तरह है, जैसे बिना जुबान के कोई गायक'. 

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी टीम इंडिया, धोनी के चहेते की होगी टेस्ट में एंट्री   

नाथन लायन ने आगे कहा कि इग्लैंड के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका है. ‘एक गेंदबाज के रूप में मोईन के साथ मेरी पूरी सहानभूति है’. नाथन लायन ने मोईन अली को लेकर आगे कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट मे दो साल के बाद वापसी कर रहे हैं और इतने बड़े अंतराल के बाद आसान नही होता है किसी भी गेंदबाज के लिए गेंदबाजी करना. मोईन ने चोट के बावजूद सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. मोईन ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और कैमरून ग्रीन को आउट किया था.

'गेंद को मजबूती से पकड़ना मुश्किल'

नाथन लायन ने कहा कि एक फिंगर स्पिनर के के लिए गेंद को मजबूती से पकड़ना काफी मुश्किल होता है. एक फिंगर स्पिनर के लिए गेंद को स्पिन करवाने के लिए सीम को काफी मजबूती से पकड़नी होती है और उसके बाद गेंद को स्पिन करवाना होता है. दरअसल पहले मैच के तीसरे दिन मोईन अली को उंगली पर चोट लग गई थी,जिसकी वजह से उन्होंने अपनी चोट पर आराम पाने के लिए स्प्रे का उपयोग किया था, जिसकी वजह से आईसीसी ने  मोईन पर गेंद से छेड़छाड का आरोप लगाते हुए मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगया था. अब ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन उनके सपोर्ट में खड़े हुए है और बताया कि कि कैसे एक फिंगर स्पिनर के लिए चोट के बाद गेंदबाजी करना कितना मुश्किल होता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

moeen ali The Ashes 2023 ENG vs AUS Ashes Series 2023 Nathan Lyon