डीएनए हिंदी: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के पहले ही दिन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है. ऑस्ट्रेलिया दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए हैं. वह सबसे तेज (Fastest 9000 Runs in Test) 9000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीता और इस बार पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 200 रन के आंकड़े को पार कर लिया है. स्टीव स्मिथ अपने अर्धशतक के करीब खेल रहे हैं तो उनका साथ देने के लिए ट्रैविस हेड (Travis Head) आए हैं.
ये भी पढ़ें: 'कुवैत के खिलाफ ड्रॉ भी हार की तरह लग रहा है', Sunil Chhetri ने बताया कैसे अजेय सिलसिले को रखेंगे बरकरार
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर ने अच्छी शुरुआत दी. टीम को पहला झटका 73 के स्कोर पर लगा जब ख्वाजा 17 रन बनाकर जॉस टंग का शिकार हो गए. वार्नर भी उसके बाद जल्दी आउट हो गए लेकिन उन्होंने तेजी के 66 रन की पारी खेल डाली. मार्नस लाबुशेन 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान स्टीव स्मिथ ने 9000 रन टेस्ट में बनाने का कारनामा कर डाला. स्मिथ ने सिर्फ 174वीं पारी में 9000 रन के आंकड़े को छूआ है.
स्टीव स्मिथ लॉर्ड्स में अपने टेस्ट करियर का 99वां मैच खेल रहे हैं. वह अब तक 59.65 की औसत से 9000* रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 31 शतक, 4 दोहरे शतक और 37 अर्धशतकीय पारियां खेली है. टेस्ट क्रिकेट में उनका हाई स्कोर 239 रन का है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
कुमार संगाकारा (श्रीलंका)- 172 पारी
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 174 पारी
राहुल द्रविड (भारत)- 176 पारी
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 177 पारी
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 177 पारी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.