डीएनए हिंदी: शुक्रवार से क्रिकेट इतिहास की सबसे पूरानी जंग शुरू होने जा रही है. इस जंग में क्रिकेट इतिहास की दो सबसे पुरानी टीमें आमने सामने होंगी. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये जंग सालों से चली आ रही है. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों को पूरे साल का इंतजार होता है. यहां तक इस सीरीज का महत्व दोनों टीमों के लिए किसी वर्ल्डकप से भी ज्यादा होता है. ऐसे में आप समझ सकते हैं यहां किस तरह की क्रिकेट देखने को मिलने वाली है. द एशेज 2023 में कुल 5 मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला बर्मिंघम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: अंबाती रायडू के बयान ने मचाया तहलका, 'BCCI के पूर्व अध्यक्ष ने बर्बाद किया मेरा करियर
The Ashes 2023 का पहला मैच कहां खेला जाएगा?
The Ashes 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एज्बेस्टन में खेला जाएगा.
The Ashes 2023 के मैच भारत में कब से देख सकेंगे?
The Ashes 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से लाइव देखा जा सकता है.
एशेज 2023 के मैच भारत में लाइव कैसे देखें?
भारत में एशेज सीरीज 2023 के मैच सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 पर प्रसारित किए जाएंगे और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी चैनल भारत में एशेज 2023 का सीधा प्रसारण होगा. लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप-उप-) कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।
पहले दो एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है:
बेन स्टोक्स (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड .
यह भी पढ़ें: Ban Vs Afg Test: बांग्लादेश के दो खिलाड़ियों ने लगाई अफगानिस्तान की लंका, बनाया दोहरे शतक का रिकॉर्ड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.