डीएनए हिंदी: इंग्लैंड के टॉप पांच बल्लेबाज 90 के भीतर पवेलियन लौट चुके हैं. शुक्रवार को इंग्लैंड की टीम ने 63 रन से आगे खेलना शुरू किया और जल्दी दो पहले दिन के नॉटआउट बल्लेबाजों के भी विकेट गंवा दिए. हेडिंग्ले के लीड्स में खेले जा रहे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच तीसरे टेस्ट (ENG vs AUS 3rd Test) को दूसरे दिन ही मेजबान टीम की हालत खराब हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के 263 रन के जवाब में इंग्लैंड की आधी टीम 90 रन के भीतर पवेलियन लौट गई है. जैक क्राइली (Zak Crawley) के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज अभी तक 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका है. आपको बता दें कि अगर इंग्लैंड तीसरा टेस्ट भी हार जाती है तो वे सीरीज के गंवाएंगे ही साथ ही 22 साल के बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतेंगे.
ये भी पढ़ें: ब्रॉड के सामने डेविड वार्नर का रिकॉर्ड देख फैंस ने उड़ाया मजाक, दे रहे शादी की सलाह
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार साल 2001 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी. उसके बाद से कंगारू टीम 5 बार इंग्लैंड का दौरा कर चुकी है और हर बार उन्हें असफलता मिली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली कंगारू टीम फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं और उम्मीद है कि इस बार वे 22 साल के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहेंगे. सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की थी. दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला गया और ऑस्ट्रेलिया ने यहां भी जीत हासिल की.
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अंग्रेज गेंदबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और 90 के भीतर टीम के टॉप 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. मार्क वुड ने अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान किया. उन्होंने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. वोक्स ने मार्नस लाबुशेन को रूट के हाथों कैच करा दिया. ब्रॉड ने स्मिथ को बेयरस्टो के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 85 रन कर दिया.
ये भी पढ़ें: Dhoni के लिए लगा बधाइयों का लगा तांता, वीरेंद्र सहवाग ने इस अंदाज में दी बधाई देकर लूट ली महफिल
पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 63 रन बना लिए थे. बेन डकेट और ऑली पोप की जगह टीम में शामिल किए गए हैरी ब्रुक सस्ते में पवेलियन लौट गए. जैक क्राउली ने 33 रन का योगदान दिया. जो रूट 19 और जॉनी बेयरस्टो 1 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे दिन टीम के स्कोर में अभी 5 रन ही जुड़ा था कि रूट पैट कमिंस की गेंद पर डेविड वार्नर को कैच थमा बैठे. वह अपने पहले दिन के स्कोर में एक रन भी नहीं जोड़ सके. बेयरस्टो भी ज्यादा देर नहीं टिके और 12 के स्कोर पर स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.