The Hundred 2023: Jos Buttler और Philip Salt के तूफान को रोक पाएंगे मार्क वुड? जानें कहां और कब देखें लाइव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 05, 2023, 03:59 PM IST

the hundred 2023 mcr-vs-ldn live streaming in india know where to watch Jos Buttler Philip Salt mark wood
 

The Hundred Men's Competition 2023: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में आज Manchester Originals के सामने उतरेगी London Spirit. जानें भारत में कहां देखें लाइव मैच.

डीएनए हिंदी: इंग्लैंड को टी20 क्रिकेट में विश्वविजेता बनाने वाले जॉस बटलर आज अपनी ही टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज के सामने मैदान पर खेलते नजर आ सकते हैं. द हंड्रेड लीग में मैनचेस्टर ऑरजनल्स का सामना लंदन स्पिरिट से होगा. ये मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा. भारतीय फैंस भी इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. इस मुकाबले में लंदन स्पिरिट की कमान डैनियन लॉरेंस संभाल रहे हैं तो मैनचेस्टर ऑरिजनल्स की कमान जॉस बटलर के हाथों में है. मैनचेस्टर ऑरिजनल्स में बटलर के साथ फिलिप साल्ट, एश्टन टर्नर, जेमी ओवरटन, उसामा मीर, जोशुआ लिटिल और जोश टंग जैसे खिलाड़ी हैं. 

ये भी पढ़ें: एशेज 2023 के बाद छुट्टी पर निकले बेन स्टोक्स तो गायब हो गया बैग, सोशल मीडिया पर मांगी मदद

100-100 गेंद के इस खेल में टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को बोलबाला रहने वाला है. लंदन स्पिरिट में डैनियल लॉरेंस के अलावा एडम रॉसिंगटन, मैथ्यू वेड, डेरिल मिचेल, रवि बोपारा, नाथन एलिस, जैक क्रॉली, क्रिस वुड और मार्क वुड जैसे धुरंधर हैं. क्रिकेट फैंस को आज एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस मैच को भारतीय फैंस भारत में टीवी और ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं. चलिए जानते हैं भारत में कब कहां और कैसे आप इस मुकाबले को लाइव देख पाएंगे. 

भारत में द हंड्रेड 2023 के मैच टीवी पर लाइव कहां देखें?

भारत में द हंड्रेड के सभी मुकाबलों को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर आप इस लीग से सभी मुकाबलों को लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो Manchester Originals vs London Spirit के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को सोनी लिव ऐप पर लाइव देख सकते हैं. टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण देखने के लिए आपको सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 चैनल पर जाना होगा. 

लंदन स्पिरिट की पूरी टीम

डैनियल लॉरेंस (कप्तान), एडम रॉसिंगटन (विकेटकीपर), माइकल-काइल पेपर, मैथ्यू वेड, डेरिल मिशेल, रवि बोपारा, मैथ्यू क्रिचली, जॉर्डन थॉम्पसन, लियाम डॉसन, नाथन एलिस, डैनियल वॉरॉल, जैक क्रॉली, डैनियल बेल -ड्रमंड, क्रिस वुड, मार्क वुड और मेसन क्रेन.

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की पूरी टीम

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), लॉरी इवांस, मैक्स होल्डन, पॉल वाल्टर, एश्टन टर्नर, जेमी ओवरटन, उसामा मीर, टॉम हार्टले, जोशुआ लिटिल, जोश टंग, वेन मैडसेन, बेन राइन, रिचर्ड ग्लीसन, टॉम लैमोनबी और मिचेल स्टेनली.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.