डीएनए हिंदी: विराट कोहली ने अपने अंतर्राश्ट्रीय करियर में अब तक कई रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन इस बार जन्मदिन पर उनके पास बड़ा धमाका करने का मौका है. दरअसल यह पहली बार होगा जब कोहली अपने जन्मदिन पर वनडे मुकाबला खेल रहे होंगे. यह मैच कोई आम मुकाबला नहीं बल्कि वर्ल्ड कप का मैच होगा जिसमें भारतीय टीम के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होगे. 5 नवंबर को इस साल कोहली अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे तो फैंस को उनसे ईडन गार्डन में बड़े धमाके की उम्मीद होगी.
ईडन गार्डंस में कोहली से फैंस को बड़े धमाके की उम्मीद
बहुत से फैंस मान रहे हैं कि यह रोहित शर्मा और विराट कोहली का आखिरी वर्ल्ड कप है. भारत के सभी क्रिकेट प्रशंसक दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाते देखना चाहते हैं. विराट कोहली 2011 विश्व कप विजेता टीम के भी सदस्य थे. इस साल 5 नवंबर को अपने जन्मदिन के दिन कोहली ईडन गार्डंस में साउथ अफ्रीका का सामना करेंगे. फैंस को उम्मीद है कि यहां रन मशीन धमाकेदार प्रदर्शन करें. भारतीय टीम भी बर्थडे पर किंग को जीत का तोहफा देना चाहेगी. ईडन गार्डंस में पिंक बॉल टेस्ट में विराट शतक भी लगा चुके हैं. इसी ग्राउंड पर रोहित शर्मा ने वनडे में दोहरा शतक लगाया है.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Ire: भारत और आयरलैंड के बीच होगी जोरदार भिड़ंत, जानें कब और कहां होगें मैच से लेकर पूरा शेड्यूल
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं विराट कोहली
इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही हो रहा है. साल 2011 में जब भारत में वर्ल्ड कप आयोजित हुआ था तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने ट्रॉफी जीती थी. विराट कोहली भी उस टीम का हिस्सा थे. अब उस टीम के सभी प्रमुख खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं. अच्छी बात यह है कि कोहली के बल्ले से पिछले 7-8 महीने में दनादन रन निकले हैं और वह बेहतरीन फॉर्म में हैं.
वर्ल्ड कप में ऐसा है टीम इंडिया का शेड्यूल
8 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
15 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद
28 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर: भारत बनाम बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड, लखनऊ
02 नवंबर: भारत बनाम क्वॉलिफायर-2, मुंबई
05 नवंबर: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर: भारत बनाम क्वॉलिफायर-1, बेंगलुरु
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में बदला लेने के लिए बेकरार बेन स्टोक्स की टीम, इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.